जामुड़िया - जामुड़िया आरज़ू क्लब एवं स्थानीय लाईब्रेरी की ओर से मंगलवार की सुबह 2 किलोमीटर एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. यह मैराथन दौड़ जामुड़िया थाना के समीप से थाना के एसआई उत्तम कुमार पाल एवं वार्ड संख्या चार के अध्यक्ष बबलू पोद्दार ने फिता काट कर आरम्भ किया .मैराथन रेस जामुड़िया थाना के समीप से शुरू होकर बोरींग डांगा, थानामोड़,जामुड़िया बाजार होते हुए सिनेमा मोड़ में आकर समाप्त हुआ. इस मैराथन दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को पुरस्कृत किया गया. इसके पश्चात इन संस्थाओं के सहयोग से एक दिवसीय नाक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन नंदी रोड स्थित इलेक्ट्रीक सप्लाई फुटबॉल मैदान में किया गया, जिसमें कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसका फाईनल मैच आरएनएस एवं फरिदपुर टीम के बीच खेला गया . आरएनएस क्लब ने खेल में एक गोल से बिजय हासिल किया. इस क्लब के सदस्य वसीम अंसारी ने बताया कि यह बहुत ही पुराना क्लब है इसके तरफ से पहले बड़े बड़े स्तर के सभी खेल हुआ करता था लेकिन किसी कारण वश खेल बंद हो गया था ,पुनः इस क्लब के सभी नव युवको के द्वारा खेल ओर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने हेतु फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरूआती की गई है. इसका एक मकसद यह है कि आज के जो युवक है अपना अधिकांश समय मोबाइल फोन पर व्यतीत करते हैं.जो यह आज के युवा पीढ़ी के लिए बिल्कुल ही ग़लत है, हमें अपना समय खेल ओर स्पोर्ट्स में भी व्यतीत करना चाहिए ताकि हमारा शरीर स्वस्थ रह सके. इस मौके पर बोरो चैयरमेन शेख शानदार, रोहनराम रजक,शेख दिलदार, संतोष सिंह ,शेख़ शदरूदिन, तबरेज अंसारी, फरियाद अंसारी ,जाहिर हुसैन ,बिकास अग्रवाल, जावेद अंसारी ,शेख अजहर हुसैन, मौहम्मद टीपू , वसीम अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ