जामुड़िया - आसनसोल नगर निगम के बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या दस स्थित निघा बैरागी बगान इलाके में 5 लाख रुपए की लागत से 400 फिट नये ढ़लाई रास्ता निर्माण कार्य का उद्घाटन शनिवार को जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने फीता काट कर किया. यह नये ढ़लाई रास्ता निर्माण कार्य को लेकर यहां के सभी लोगों में एक खुशी का माहौल बना हुआ है. यहां पर निवास कर रहे अंचल के लोग इस ढ़लाई रास्ता का मांग बहुत दिनो से कर रहे थे. शनिवार को पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की ओर से उसे पुर्ण किया गया है. इसे लेकर यहां के लोगो में एक खुशी का माहौल बना हुआ है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार आने के बाद चारों तरफ हमेशा बिकाश का कार्य किया गया है, ओर जो भी यहां के जनता से वादे करते है .उसे हमेशा ही पुर्ण करती है, ओर यहां के जनता के सुविधा के लिए इस तरह का कार्य हमेशा करती रहेगी .इस मौके पर इस वार्ड के पार्षद उषा पासवान, कल्याण महंती, भोला पासवान, बापी बैनर्जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ