रानीगंज -इलेक्ट्रिक वाइन्डर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली निजी क्षेत्र की प्रमुख खनन कंपनियों में से एक माहेश्वरी माइनिंग को अपने बेहतर कार्य शैली के लिए "बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2023" से नवाजा गया.कंपनी द्वारा ईसीएल क्षेत्रों की भूमिगत खदानों में स्टीम वाइंडर को इलेक्ट्रिक वाइंडर में बदलने वाली परियोजनाओं के लिए तैयार है, इसका उपयोग भूमिगत खदानों में कर्मीयों और सामग्रीयो के परिवहन के लिए किया जाता है.अब तक बड़ी संख्या में स्टीम वाइंडर का इस्तेमाल किया जाता रहा है.ईसीएल में भी अंडर ग्राउंड से कोयला , कोल कर्मियों तथा अन्य सामग्रियों को डोली के माध्यम से लाने- ले जाने का कार्य स्टीम वाइंडर का इस्तेमाल किया जाता है ,जिसके लिए बड़े पैमाने पर कोयले का इस्तेमाल किया जाता है. एमएमपीएल के निदेशक संजीव गनेरिवाल ने बताया कि ईसीएल 18 और वाइंडर्स लिए टेंडर जारी करेंगी ,जबकि इन स्टीम वाइन्डर बहुत कम दक्षता के साथ काम करते रहे हैं और इसके संचालन के लिए प्रति दिन लगभग 12 टन कोयले की आवश्यकता होती है, क्योंकि यह काफी पुराने पद्धति के हैं, इसके कल पुर्जे की व्यवस्था करना भी बहुत कठिन हो जाता है, क्योंकि यह सब पहले से ही अप्रचलित हो रही है.जबकि एम एम पी एल कंपनी द्वारा हिंद कॉपर और मायल के अलावा सिंगरेनी कोलियरी में 20 इलेक्ट्रिक वाइन्डर स्थापित किए गए है. ईसीएल में भी 6 वाइंडर्स के लिए बोली (बिडिंग) जीती है. इस बिडिंग के दौरान कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी थीं, लेकिन एमएमपीएल की बोली सबसे कम थी .फिलहाल ईसीएल के छह स्थानों पर यह इलेक्ट्रिक वाइंडर चालू होगी , 4 और स्थानों पर इसके लिए बुनियादी ढांचा स्थापित किया जाएगा.इससे ऊर्जा की बचत 25 से 30% होगी. ज्ञात हो कि बीते सप्ताह कोलकाता के होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में आयोजित "इंडियन माइनिंग एंड मिनरल्स कॉन्क्लेव" में माहेश्वरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संजीव गनेरिवाला को "बेस्ट माइनिंग एंड एक्सप्लोरशन कंपनी ऑफ द ईयर अवार्ड के तहत "बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड"से सम्मानित किया गया.कंपनी के इस उपलब्धि के लिए संजीव गनेरीवाला अपने छोटे भाई राजीव गनेरीवाला के बिना इस मुकाम पर पहुँचना नामुमकिन बताते है,एवं कंपनी के प्रगति में दोनों भाइयों का परस्पर दहयोग है. वहीं एमएमपीएल को बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त को लेकर कोयलांचल सहित पश्चिम बंगाल के इस व्यापार से जुड़े व्यक्ति इन्हें लगातार बधाई प्रदान कर रहे हैं.
0 टिप्पणियाँ