रानीगंज:– सनातन धर्म को बचाने के लिए श्री राम को जानना होगा और भगवान राम को जानने के लिए हमें रामचरित मानस का अध्ययन करना होगा. आज चार आदमी एक जगह पर बैठ कर मांस और मदिरा पर चर्चा करते हैं, वहां हमें चार आदमी से सनातन धर्म एवं भगवान श्री राम पर चर्चा करनी होगी, तभी हमारा सनातन धर्म बचेगा. यह बातें रानीगंज के निमचा कोलियरी तीन नंबर शिव मंदिर प्रांगण में आचार्य वरूण जी महाराज के नेतृत्व एवं युवा समाजसेवी अर्जून सिंह की अध्यक्षता में आयोजित श्री श्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ के चौथे दिन बुधवार वृंदवान से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक श्री अनिरुद्ध जी महाराज ने अपने सार गर्भित प्रवचन के दौरान कहा. इस दिन उमके प्रवचन का श्रवण करने भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. भक्तों ने यज्ञ कुंड की पूजा एवं परिक्रमा करने के साथ प्रवचन कथा का आनंद लिया. बुधवार को वे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरे एवं सड़क मार्ग से जेके नगर मोड़ पहुंचे जहां से बैंड बाजा के साथ फूल बरसाते कार से निमचा स्थल पर लाया गया. इस दौरान जेके नगर बाजार, बेलियाबथान में भक्तों ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। महाराज ने सभी को हाथ जोड़ कर अभिवादन किया. मंच पर उपस्थित अतिथियों ने गुलदस्ता देकर, माला पहनाकर, उत्तरीय पहना कर उनका स्वागत किया एवं उनका आशीर्वाद लिया.
उन्होंने प्रवचन के दौरान बताया कि धर्म क्या है, इससे आज अधिकांश लोग अज्ञान हैं. उन्होंने कहा कि मानव सेवा को परम धर्म कहा जाता है.जिस प्रकार दही के अंदर मक्खन होता है परंतु दिखाई नहीं देता, पर जब मथनी से उसका मंथन होता है तब हम मक्खन को देख पाते हैं, उसी प्रकार जब हम भक्ति करते हैं तब हम भगवान को प्राप्त करते हैं. हमारे हाथों में बैक्टीरिया है पर हम उसे अपनी खुली आंखों से देख नहीं सकते, बैक्टीरिया को देखने के लिए हम सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग करते हैं, उसी प्रकार भगवान भी सृष्टि के कण कण में बसे हैं, परंतु हमें दिखाई नहीं देते, भगवान को देखने के लिए हमें भक्ति करनी पड़ती है और भक्ति करके ही हम भगवान को पप्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी धर्मो का सम्मान करें, परंतु पहले अपने धर्म की रक्षा करें. काल चार स्थान में बसता है, पहला जहां जुआ होता है, दूसरा जहां मदिरा पान होता है, तीसरा जहां पुरुष अपनी पत्नी के रहते एवं महीला अपने पति के रहते किसी गैर से संबंध बनाते हैं एवं चौथा जहां मांस का सेवन किया जाता है. अतः हमें इन सब चीजों का त्याग कर अपने आप को सात्विक बनाना है और राम सेवा में लग जाना है. इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, सातग्राम एरिया के महाप्रबंधक उपेन्द्र सिंह, कार्मिक प्रबंधक संजय भौमिक, निमचा कोलियरी के अभिकर्ता डी के सिंह, तृणमूल कांग्रेस के रानीगंज टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव, विष्णुदेव नोनिया, सौरभ हांडी, राघवेंद्र दुबे, नन्हे सिंह, श्री श्री 108 संत श्री वरूण जी महाराज, संत शंभू शरण सिंह, अर्जून सिंह, शिबू यादव, विकास सिंह, अयोध्या पासवान, रतन राय, राजू सिंह, संतोष दास, उमेश नोनिया, सुभाष सिंह, संजय मिश्रा, राजेंद्र पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.












0 टिप्पणियाँ