आसनसोल कल्ला इलाके के पत्थर खदान से मिले चार शवों की हुई पहचान




आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के कल्ला छातापाथर इलाके में परित्यक्त पत्थर की खदान से बरामद चार लोगों के शवों की शिनाख्त हो गई है।मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। मृतकों की पहचान  45 वर्षीय विजय राउत, 37 वर्षीय मितू राउत, 11 वर्षीय पुत्र कृष्णा राउत, 2 वर्षीय गुड़िया राउत रूप में हुई है। मृत कृष्णराव आसनसोल कॉलेजिएट स्कूल का छात्र था। आसनसोल के लालबंगला निवासी मृतक विजय राउत बिजली विभाग का अस्थायी कर्मचारी था। बताया जाता है कि मृतक विजय राउत जमुई जिला के गिद्धौर का मूल रूप से निवासी था। वह आसनसोल रेलपार के लाल बंगले में किराए के घर में रहता था। उसका अपना एक जमीन भी था। जिसके बिक्री के लिए एग्रीमेंट हो चुका था। ज्ञात हो कि वे 10 जनवरी की सुबह 11 बजे घर से निकले थे। पांच दिन बाद रविवार की शाम परित्यक्त पत्थर खदान से चार शव बरामद किए गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में मातम छाया है। पुलिस ने इस घटना की सूचना मृतक के बड़े भाई को दी है। मृतक के बड़े भाई आज बिहार के गिद्धौर से आसनसोल आएंगे।तब पुलिस उनको विजय राउत की लाश सुपुर्द करेगी। इस संबंध में  मकान मालकिन ममता देवी ने बताया कि 10 तारीख को विजय राऊत यह कह कर निकला कि वह बच्चों को अपने नानी घर से घुमाकर लाएगा। लेकिन जब वह पहला दिन नहीं लौटा,तो मैं उसको फोन लगायी।लेकिन उसका फोन भी स्विच ऑफ था। उन्होंने कहा कि दोनों पति-पत्नी के बीच में बहुत मधुर संबंध था। उनके परिवारिक जीवन में कोई कमी नहीं दिखती थी।लेकिन यह घटना कैसे घटी।उनके समझ में नहीं आ रही है। वही उनके एक रिश्तेदार ने कहा कि इस घटना से वे लोग मार्महत हैं।विजय राउत एक अच्छा लड़का था। वह पिछले कई वर्षों से अस्थाई बिजली विभाग के कर्मचारी के रूप में कार्यरत था।यहां उसकी अपनी एक जमीन भी है। बहरहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है कि यह आत्महत्या है,या दुर्घटना या किसी ने उनकी हत्या कर फेंक दी है।गौरतलब है कि जिस पत्थर खदान में यह घटना घटी है। उसमें कई लोग दुर्घटना के शिकार होकर मर चुके हैं। क्योंकि वह जो रास्ता है। काफी खतरनाक है। लोगों का आरोप है कि कई दुर्घटना घटने के बाद भी  प्रशासन के द्वारा इस रास्ता को बनाने या रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली