जामुड़िया-जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ब्लाक दो स्थित परसिया ग्राम कुलडांगा बाउरी पाड़ा में जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने क्षेत्र के लोगों को जल संकट से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार की जल परियोजना के तहत पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त पहल से सबमर्सिबल पम्प पंचायत में करीब ढाई लाख रुपये की लागत से पानी टंकी का उद्घाटन किया गया . विधायक हरेराम सिंह ने कहा इस क्षेत्र के लोगों की पानी की काफी समस्या का समाधान होगा .काफी दिनों से इस इलाके में पानी की किल्लत है, जो पूरी हो जाएगी . इस उद्घाटन समारोह में विधायक के अलावा जामुड़िया पंचायत समिति उपाध्यक्ष रेणुका बाउरी, परसिया ग्राम पंचायत प्रधान लक्ष्मी मुंडा, कल्याण घोष, तरुण घोष, अनिल सिंह, राजू मुखर्जी, रामेश्वर भगत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ