पश्चिम बर्दवान 6 ठा जिला पुस्तक मेला का हुआ समापन,कुल 16 लाख रुपयों का पुस्तकें बिकी






रांनीगंज- रानीगंज के सीआरसोल मोड़ स्तिथ रॉयल ग्राउंड में आयोजित 7 दिवसीय 6ठा जिला पुस्तक मेले का समापन नववर्ष के प्रथम दिन हुआ.सात दिवसीय इस पुस्तक मेले में इस बार 44 स्टॉल और 28 प्रकाशक शामिल हुए,जहां करीब 16 लाख रुपए की किताबें बिकीं. यह जानकारी पुस्तक मेला के दौरान मेला प्रांगण में रानीगंज के विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा.इस मौके पर जिला लाईब्रेरी अधिकारी निर्माल्य अधिकारी,लोकल लाइब्रेरी ऑथोरिटी अधिकारी दीपक तालपत्र,पुस्तक मेला कमिटी के संयुक्त सचिव विश्वनाथ बनर्जी,अरविंद सिंघानिया,संजय बाजोरिया, देव नारायण दास,विक्टर बागची आदि उपस्थित थे. विधायक ने दावा किया कि किताबों की बिक्री इस तथ्य के बावजूद अच्छी रही है कि कई लाइब्रेरी में लाइब्रेरियन नहीं है. जिला के 61 पुस्तकालयों में 41 लाइब्रेरी ने ही करीब चार लाख रुपये की किताबें खरीदीं. तापस बनर्जी ने कहा कि इस पुस्तक मेले को सफल बनाने के लिए पर्दे के पीछे भी कई लोगों ने जी तोड़ मेहनत की है उनका बस एक ही मकसद था कि इस पुस्तक मेले को सफल बनाना है उन्होंने कहा कि अगले साल भी अगर ईश्वर ने चाहा तो पुस्तक मेले का आयोजन होगा.हालांकि मेला में हिंदी एवं उर्दू की स्टाले न होने के विषय में कहा कि उनलोगों ने अंतिम समय तक प्रयास किया कि हिंदी उर्दू के प्रकाशक आये पर वह हो नहीं पाया. उनका कहना है कि बीते कुछ महीनों में रानीगंज में 3 बड़े सरकारी मेलों का आयोजन किया गया कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर एक मेले का आयोजन किया गया था, आयुष मेला हुआ और अब यह पुस्तक मेला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से रानीगंज वासियों ने इस पुस्तक मेले में आकर पुस्तकों की खरीदारी की. इससे कोलकाता से आए बड़े बड़े प्रकाशक भी बेहद खुश हैं, और उनका पूरी उम्मीद है कि अगले साल भी जब इस मेले का आयोजन किया जाएगा तो प्रकाशकों की संख्या बढ़ेगी उनका कहना था कि इस बार मेले के आयोजन में समय काफी कम था, लेकिन इसके बावजूद भी जिस तरह से इस मेले का सुचारु ढंग से आयोजन किया गया ,वह सराहनीय है. इसके लिए उन्होंने स्थानीय बीडीओ,रांनीगंज थाना प्रभारी सुदीप्त दासगुप्ता, बल्लवपुर फांड़ी के आईसी शाहिद सहित इस मेले से जुड़े सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया. दूसरी और पुस्तक मेला के अंतिम दिन पुस्तक स्टालों में पुस्तक प्रेमियों को।भीड़ देखी गई.इस अवसर पर जिला लाइब्रेरी अधिकारी निर्मलया अधिकारी,जिला लाइब्रेरी अथॉरिटी अधिकारी दीपक तालपत्रा ,रांनीगंज थाना प्रभारी सुदीप दासगुप्ता को सम्मानित किया गया.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली