जामुड़िया : निंघा काली मंदिर स्थित शुक्रवार को एडुकेयर स्कूल में क्रिसमस त्योहार मनाया गया, जिसमें स्कूल के सभी बच्चे को लेकर क्रिसमस का केक काटा गया. इस दौरान सांता क्लॉज़ की वेशभूषा में नज़र आये, साथ ही बच्चो ने डांस, खेल और कई प्रस्तुतिया दी. यह कार्यक्रम स्कूल के प्रिंसिपल संजीव मित्र और सभी टीचर्स ए मिश्रा,शंकर रॉय, एसके तिवारी , अभिजीत सर ,निशा कौर , शिल्पा मिस , शालू मिस, सब्बा मिस, निशा मिस , रानी मिस, अंजली मिस आदि की देखरेख में संपन्न हुआ. इस संबंध में संजीव मित्रा ने बताया कि कुछ दिन बाद धूमधाम से क्रिसमस डे होने वाले हैं इससे पहले शुक्रवार को स्कूल में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाए जिस तरह से ईसा मसीह ने विश्व को शांति का संदेश दिया है. उसी तरह से उनके आदर्शों को मानते हुए हम सभी सांप्रदायिक सौहार्द को बनाये रखते हुए हमे सभी धर्म के त्योहार मनाने चाहिए.










0 टिप्पणियाँ