रानीगंज-श्री धोली सती दादी प्रचार समिति द्वारा गुरुवार की संध्या रांनीगंज के सराफ स्मृति भवन में श्री धोली सती दादी का वार्षिक समारोह सम्पन्न हुई .इस अवसर पर दादी जी का आलौकिक श्रृंगार,छप्पन भोग के साथ भजन कीर्तन का आयोजन हुआ. इसमें प्रमुख रूप से उपस्थित कोलकाता धोली सती दादी समिति के सदस्य गण एवं भजन गायक प्रकाश सराफ द्वारा तरफ जहां हिंदी भजन के माध्यम से तो दूसरी तरफ बंगाली और राजस्थानी भजन को भी प्रस्तुत किया गया. संयोजन कर्ताओं की ओर से विमल सरफ़ ने बताया की राजस्थान के फतेहपुर में श्री धोली सती दादी का मंदिर विराजमान है ,पूरे देश में माता की पूजा अर्चना हमारे समाज के लोग करते हैं. उनके सुमिरन से सारे कष्टो का निवारण हो जाता है.
आयोजन को सफल बनाने में दादी भक्तो की मुख्य।भूमिका रही.
0 टिप्पणियाँ