जामुड़िया -ईसीएल में चल रहे खान सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में खान सुरक्षा महानिदेशालय पूर्वी क्षेत्र के अधिकारियों की मुख्य उपस्थिति में मंगलवार को परसिया कोलियरी एवं नॉर्थ सियारसोल ओसीपी में खान सुरक्षा संबंधी विधिवत निरीक्षण किया गया. ग़ौरतलब है कि 24 दिसम्बर तक चलने वाले इस विशिष्ट सप्ताह के दौरान कंपनी की सभी कोलियरियों का खान सुरक्षा संबंधी निरीक्षण किया जाता है तथा इसमें उत्तरोत्तर अभिवृद्धि हेतु आवश्यक कदम उठाए जाते हैं.साथ ही, इस मौक़े पर खान सुरक्षा संबंधी कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती हैं जिनके विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाता है. इसके साथ-साथ उन कोलियरियों व क्षेत्रों को भी पुरस्कृत किया जाता है जहाँ खान सुरक्षा संबंधी सभी मानकों का समुचित अनुपालन हो रहा है.इस मौक़े पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक अंबिका प्रसाद पंडा की 'ज़ीरो हार्म पोटेंशियल' वाले खान की परिकल्पना को साकार करने के लिए इस तरह के अभियान का विशेष महत्व है. उन्होंने खान सुरक्षा सप्ताह की सफ़लता की कामना करते हुए खान सुरक्षा महानिदेशालय के अधिकारियों के साथ-साथ निदेशक (वित्त) मौहम्मद अंजर आलम, निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहुति स्वाईं व निदेशक (तकनीकी) परियोजना व योजना एन. के. सिंह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. जिनकी प्रतिबद्धता का प्रतिफ़ल है यह आयोजन. साथ ही, उन्होंने महाप्रबंधक संरक्षा, ईसीएल श्री एन. के. साहा तथा खान सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध सभी के प्रति आभार व्यक्त किये.









0 टिप्पणियाँ