गाय की तलाश में युवक का पैर फिसल जाने से परित्यक्त खदान में गिरा,24 घण्टे बाद शव निकाली गयी




 जामुड़िया - गाय तलाश करने के दौरान जामुड़िया के ओल्ड बाग सिमुलिया कोलियरी 6 नम्बर पुराने पिट (चानक) में पैर फिसलकर गिरने से 33 वर्षीय कैथी ग्राम निवासी अशरफ नामक एक युवक का शव 24 घण्टे बाद कल्याणपुर के डीएमजी टीम द्वारा बाहर निकाली गयी . मिली जानकारी के मुताबिक जामुड़िया बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या दो स्थित कैथी ग्राम में रहने वाला युवक अशरफ ग्राम के निकट कल शाम अपने मवेशियों की तलाश में निकला था,इस दौरान ईंट भट्ठे से सटे ईसीएल की एक पुराने चानक के पास पैर। फिसल कर गिर वह गया. ईट भट्टे में कार्य करने वाले श्रमिकों ने यह घटना देखकर कैथी ग्राम के निवासियों को इसकी खबर दी .इसके बाद कल शाम से ही स्थानीय लोगों के दवारा उसे उस चानक से निकालने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन चानक अधिक गहरा होने के कारण उसे खोज निकालना मुश्किल हो रहा था.अन्ततःशुक्रवार की सुबह जामुड़िया थाना पुलिस द्वारा श्रीपुर एरिया द्वारा ईसीएल के सीतारामपुर ,केन्दा की रेस्क्यू टीम ओर कल्यानपुर डीएमजी टीम को इसकी सूचना दी गई .रेस्क्यू टीम द्वारा विफल हो जाने के पश्चात कल्याणपुर डिजास्टर मैनेजमेंट टीम द्वारा 24 घण्टे के बाद सन्ध्या 6 बजे युवक का शव बाहर निकाला गया.


 जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह पहुंचे


  घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह पहुँचे ओर उन्होने कहा कि यह बहुत ही दुखद है. कल शाम एक युवक अपने मवेशियों की तलाश में यहां आया था लेकिन झाड़ियां रहने के कारण वह ठीक से देख नहीं पाया और चाणक में का गिर गया .उन्होंने बताया कि गहराई बहुत ज्यादा है ऐसे में उसे निकालने में दिक्कत हो रही हैं. ईसीएल द्वारा कुछ बचाव कर्मियों को बुलाया गया था .कल्यानपुर डीएमजी सीतारामपुर ओर केंदा से भी बचाव दल आ कर उसे निकालने में जुटी है. उन्होंने बताया कि यह बीते 70 साल पुराने इसीएल चानक है. इससे ऐसे में ईसीएल को चाहिए था कि इसे बंद कर देते ऐसा नहीं करने की वजह से ही यह हादसा हुआ उन्होंने इसे ईसीएल की लापरवाही करार दिया.


 मौके पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप दे,कहा घटना की जांच हो


 इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है ,अगर यह चानक खुला हुआ था तो वहां पर सुरक्षा कर्मी की तैनाती क्यों नहीं की गई,उसके चारों तरफ बेरिकेड क्यों नहीं लगाया गया था.यह कहना था भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप दे का. उन्होंने कहा किस बजह से इस चानक का मुंह खुला रखा गया था जिससे यह घटना हुई .उन्होंने इसकी पूरी जांच करने की मांग करते हुए कहा कि चानक में गिरे व्यक्ति परिवार को उन्हे मुआवजा देनी होगी, वहीं उन्होंने कहा कि ईसीएल के जितने भी इस तरह का चाणक है उन्हे इसीएल के द्वारा तुरन्त भराई कर उन्हे बंद कर देना चाहिए ताकि आने वाले समय में इस तरह की कोई ओर भी घटना ना हो.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका