जामुड़िया - केन्द्र सरकार के विरुद्ध में बारह सूत्री मांगो के समर्थन में 28 एवं 29 मार्च को होने वाले हड़ताल को सफल बनाने के लिए रविवार को माकपा से संबंधित सीटू की और से अपायन मैरेज हाॅल से एक विरोध रैली निकाली गयी. यह रैली सिनेमा मोड़, जामुड़िया बाज़ार होते हुए थाना मोड़, बस स्टैंड में एक छोटा सा सभा का आयोजन किया गया है .सभा के दौरान जामुड़िया के पूर्व विधायक जहाँआरा खान ने केंद्र सरकार मे बैठे भाजपा पर जम कर बरसते हुए कहा कि केन्द्र सरकार में भाजपा आने से पहले लोगों से वादा किया था कि जब हमारी सरकार केन्द्र में आती है तो लोगों को बेकार नव युवक को नौकरी मिलेगा ,महंगाई पर अंकुश लगेगी.लेकिन सभी इसका उलटा हो रहा है . खाने वाले सामग्री में लगातार दाम बढ़ रहे हैं, पेट्रोल एवं डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं .रसोई गैस के दाम बढ़ रहे है .सरकारी संस्थानों का बैसरकारी करण कर प्राइवेट कम्पनीयो के हाथों में सोंपा जा रहा है. कृषि करने वाले किसानों को कोई सुविधा नहीं मिल रहा है. उन्होने कहा था कि बेरोजगारो को नौकरी मिलेगा. लेकिन इतने सालों बीत जाने के बावजूद भी अभी तक किसी को नौकरी नहीं मिला है. बैंक में पीएफ का पैसा को कम कर दिया गया है. श्रमिक कोड बातिल करना नहीं चलेगा. मौके पर तापस कवि, मनोज दतो, अब्दुल क्यूम ,सुन्दर जोशी, जमा खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ