रानीगंज- बल्लभपुर ग्राम पंचायत के बाउरी पाड़ा की रहनेवाली 38 वर्षीय जया बाउरी बुधवार सुबह घर में अकेली थी, इसी दौरान आग लगने से वह बुरी तरह झुलस गई.स्थानीय लोगों द्वारा देखे जाने पर तुरंत बल्लभपुर फाड़ि और दमकल विभाग को खबर दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने जया बाउरी को स्थानीय बेलुनिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए आसनसोल जिला अस्पताल रेफर किया और इस दौरान उसकी मौत हो गई. जया बाउरी के पति अमर बाउरी बल्लभपुर पेपर मिल में कार्यरत हैं उनका कहना है की उनके घर के किसी सदस्य की 12 दिन पहले मौत हो गई थी ,आज उनका श्राद्ध कर्म था. इसकी वजह से सभी लोग ब्रह्म भोज के लिए भवन गए हुए थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ। दमकल विभाग का कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.










0 टिप्पणियाँ