ऑल सिक्योरिटी एलाइड यूनियन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन




आसनसोल : आईएनटीटीयूसी से संबद्ध ऑल सिक्योरिटी एलाइड यूनियन के द्वारा चित्रा स्थित ग्लासकी मॉल में रविवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आईएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक उपस्थित थे। अभिजीत घटक ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर रक्त आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर, अजय प्रसाद, संजय चटर्जी, आदि उपस्थित थे। इस दौरान अभिजीत घटक ने कहा कि बीते 2 वर्ष से कोरोना महामारी के कारण पूरे जिले में जितना रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता था। उसकी संख्या वर्तमान में कम हो गई है। लेकिन जो लोग तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। वे राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर रक्तदान करने के लिए हमेशा तत्पर हैं। क्योंकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह निर्देश दिया है कि राज्य में किसी भी मरीज का जान रक्त के अभाव में ना जाए। इस निर्देश का पालन तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता कर रहे हैं। ऑल सिक्योरिटी एलाइड यूनियन के द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसके लिए संस्था के सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं। इनकी जैसी क्षमता है वह ऐसा आयोजन नहीं भी कर सकते थे। लेकिन तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हमेशा समाज के लोगों के साथ खड़े हैं। उनके दुख सुख में अपनी सहभागिता करते हैं। इसलिए ऐसा आयोजन करते हैं। उन्होंने कहा कि आसनसोल जिला अस्पताल जबसे सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के रूप में तब्दील हुआ है।उसके बाद से यहां आस-पास जिला और अन्य राज्य के मरीजों की तादाद भी बड़ी है।जिसके कारण यहां रक्त की मांग भी बढ़ गई है। पहले जितना रक्त 1 दिन में खर्च होता था। अब वह दुगना हो गया है। जिसके अनुपात में उतना रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं हो रहा है। लेकिन हम लोगों को प्रयास करना है कि जिला अस्पताल में रक्त का अभाव ना हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली