माकपा ने ननि चुनाव के लिए 79 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की, 27 सीटों के लिए घोषणा दूसरे चरण में






रानीगंज : आसनसोल नगर निगम चुनाव को लेकर सभी दल अपने प्रत्याशियों की सूची बनाने में जुटे हुए हैं। सर्वप्रथम माकपा ने गुरुवार को 106 में से 79 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. वहीं दूसरी ओर सबसे बड़े दल तृणमूल एवं उसके बाद भाजपा अभी भी अपने प्रत्याशियों की सूची बनाने के लिए माथापच्ची कर रही है. माकपा ने आसनसोल के अपकार गार्डन स्थित जिला कार्यालय में माकपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर अपने 79 उम्मीदवारों की घोषणा की। बाकी बचे 27 सीटों के लिए प्रत्याशियों का घोषणा दूसरे चरण में की जाने की बात कही गई है. 79 प्रत्याशियों में से 61 माकपा, 7 भाकपा और 11 फारवर्ड ब्लाक के उम्मीदवार हैं. वाममोर्चा के घटक दल आरएसपी के कोटे से अभी किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है. माकपा के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, गौरांग चटर्जी, सीपीआई के महासचिव पूर्व सांसद आरसी सिंह, विनोद सिंह और फारवर्ड ब्लाक के भवानी अचार्य ने मिलकर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उम्मीदवारों की सूची जारी की .प्रत्याशियों के नामों को घोषणा करते हुए पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम चुनाव में वाममोर्चा काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी.वाममोर्चा ने सभी 106 वार्डों में पूरी दमखम के साथ लड़ने की तैयारी कर चुकी है. जिस तरह से चुनाव आयोग ने कम समय में चुनाव की घोषणा कर दी. ज्यादा समय नहीं बचा था ,फिर भी हम लोग सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दिए. हमारे उम्मीदवार पूरी ताकत के साथ तृणमूल और भाजपा को टक्कर देने के लिए तैयार हैं.वाममोर्चा की मुख्य लड़ाई तृणमूल कांग्रेस के साथ है.तृणमूल को मात देने के लिए हम लोगों ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है.आगे उन्होंने कहा कि 2010 के बाद जो विकास जो आसनसोल के नागरिकों को मिलनी चाहिए थी वह अभी तक नहीं मिली है. आसनसोल नगर निगम जल निकासी की समस्या का हल नहीं निकल पाया है.थोड़ी सी बारिश होने पर कुल्टी, जमुड़िया, रानीगंज, आसनसोल के कई क्षेत्रों में लोगों के घर में पानी घुस जाते हैं. जामुड़िया रानीगंज में सड़क की अवस्था काफी जर्जर है.आरसी सिंह ने सीपीआई से तीन बार पार्षद  रह चूकी कविता यादव के तृणमूल कांग्रेस में जाने पर कहा कि कविता यादव के तृणमूल में जाने से वाममोर्चा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह महत्वहीन प्रसंग है. कविता यादव ने पिछले 5 वर्षों में कोई कार्य नहीं किया।.इसलिए उन्होंने पार्टी बदल ली। वही जमुरिया में माकपा के दिग्गज नेता तापस कवि को एक नम्बर  वार्ड से टिकट दिया है,फारवर्ड ब्लॉक के सुबल चंद्र नाथ को पुनः टिकट दिया गया है.वहीं रानीगंज के वार्ड नम्बर 89 से हमेशा विरोधी दल को शिकस्त देने वाले आरिज जलेश के जगह कनीज फातिमा को उम्मीदवार बनाया गया है,जबकी वार्ड नम्बर 33 से नारायण बाउरी एवं वार्ड 90 से पुनः मगाराम बाउरी को माकपा ने उम्मीदवार बनाया है.वाम का गढ़ माने जाने वाले 34 नम्बर वार्ड में संजय प्रामाणिक को मौका दिया गया गया है.91 नम्बर वार्ड में पूर्व चैयरमेन स्व रथिन घोष के पुत्र कल्लोल घोष को उम्मीदवार बनाया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली