बांकुड़ा -- आस्था का पर्व माने जाने वाले छठ महापर्व के तैयारी की धूम बाँकुड़ा शहर इलाके में देखी जा रही है .महापर्व पर ठेकुआ को बड़ा प्रसाद के रूप में माना जाता है. हर छठ व्रतियों के घरों में प्रसाद बनाने कि तैयारी अंतिम रूप में है.
हालांकि हलवाइयों के द्वारा ठेकुआ का आर्डर लिए जाने के चलते मंगलवार की शाम से ही ठेकुआ बनाने का काम शुरू हुआ है, क्योंकि आर्डर के कारण अगर ठीक समय पर ठेकुआ नहीं पहुच पाया तो किसी काम का नहीं रहेगा .ऐसा ही कहना है बाँकुड़ा शहर के केसियाकोल के वासिन्दा अमरजीत यादव का .अमरजीत यादव का कहना कि लगभग एक क्विंटल ठेकुआ का आर्डर विभिन्न जगहों से मिला है बाँकुड़ा शहर केअलावा बिष्णुपुर ,गड़बेता ,छातना इत्यादि जगहों से आर्डर आया है.
इसे स्वच्छता के साथ बनाया जा रहा है.रीति रिवाजों के मुताबिक घरों में छठ पर्व के दिन ही ठेकुआ बनाया जाता है .









0 टिप्पणियाँ