दुर्गापुरः लगातार पेड़ कटाई का समाचार प्रकाशित होने के बाद डीएसपी अधिकारी की नींद खुली और आज सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके को घूम कर देखा। अवैध तरीके से डीएसपी की जमीन पर बनाए गए घर के मालिकों से पूछताछ भी की कुछ घरों का काम को बंद करने के लिए भी कहा। इसके साथ कुछ घरों की कागजात भी मांगी। कागजात नहीं दिखाने पर पूछा कि किसके पास से यह जमीन खरीदी है और कितने रुपए में किसी ने जवाब नहीं दे पाए सिर्फ कहा कि इलाके के ही लोगों के द्वारा जमीन बिक्री की है और कहां की नाम बताने पर हम लोगों को असुविधा होगी इसलिए नाम बताना नहीं चाहा अधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि जमीन पर कार्रवाई की जाएगी जिस पर घर बनाई गई है इसके साथ जहां पेड़ काटे गए थे उस घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके घूम कर देखा। और आपस में ही बात कर रहे थे कि कार्रवाई जल्द की जाएगी मगर पूछे जाने पर कुछ नहीं बताया ना ही अपना नाम बताया।









0 टिप्पणियाँ