रानीगंज-रानीगंज कोयलांचल वर्तमान,भूत, भविष्य पुस्तक का विमोचन शनिवार की शाम रानीगंज के लायंस क्लब में विधायक तापस बनर्जी और जामुडिया के विधायक हरेराम सिंह के हाथों किया गया. सुरक्षा संस्था और पीवी टीवी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पुस्तक के लेखक पत्रकार विमल देव गुप्ता और कोलकाता के वरिष्ठ पत्रकार गौतम बनर्जी को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे विधायक तापस बनर्जी ने कहा की किताबों के साथ लोगों का पुराना नाता रहा है, लेकिन अब यह धीरे-धीरे खत्म हो रहा है क्योंकि लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने लगे हैं. उन्होंने आगे कहा कि रानीगंज कोयलांचल पर मुझे पहली हिंदी भाषा में किताब देखने को मिली है जिसमें अपने शहर कि काफी जानकारी शामिल है, और इतनी जानकारी आने वाली पीढ़ी को मिलेगा. वहीं गौतम बनर्जी ने कहा कि आज का युग जहां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काफी ज्यादा एक्टिव है, वहां पुस्तक लिखना अपने आप में एक युद्ध को जीतने के समान है. डॉक्टर डी पी बर्नवाल ने कहा कि ईस किताब में कोयलांचल के ऐतिहासिक घटना दुर्घटनाओं की जानकारी दी गई है. बांकुड़ा और पुरूलिया हो या फिर वीरभूम क्यों ना हो यहां की ऐतिहासिक धरोहर को उजागर किया गया है. पत्रकार मदन सिंह ने कहा कि लेखक विमल देव गुप्ता एक व्यवसाई रहे हैं लेकिन पत्रकारिता की जगत में भी उनकी आरम्भ से पकड़ अच्छी है, पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में ले जाने का काम विमल देव गुप्ता ने किया है. पुस्तक विमोचन समारोह में बीपीएससी परीक्षा में सफल वसुंधरा गुप्ता, सीए नितीश जैन, सीए गुंजन गुप्ता को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन रोहित खेतान ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता दलजीत सिंह ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत गुंजन गुप्ता और अलीशा गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में मेजिया थर्मल पावर के हिंदी अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद चौधरी,राजेन्द्र प्रसाद खैतान, रामकुमार शारडा, समाजसेवी ओमप्रकाश बाजोरिया, शरद भरतिया, ललित झुनझुनवाला, जुगल गुप्ता को सम्मानित किया गया.









0 टिप्पणियाँ