बर्नपुर के आजाद बस्ती में अवैध हथियार निर्माण कांड में एक और चढ़ा पुलिस के हत्थे



बर्नपुर : अवैध हथियार निर्माण करने के कारखाना का भंडाफोड़ करने के बाद हीरापुर थाना पुलिस ने एक के बाद एक इस घटना में लिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। शुक्रवार बर्नपुर के नया बस्ती रहमत नगर निवासी अफजल हुसैन को शुक्रवार गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान किया गया। वैसे बता दें कि विगत सोमवार पुलिस ने घर के मालिक जावेद और दो फरार युवकों को धर दबोचा था। बता दे

 कि गुप्त सूचना के आधार पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने बर्नपुर आजाद बस्ती रोड नंबर 10 में अवैध हथियार निर्माण करने के कारखाना का भंडाफोड़ विगत रविवार किया था, छापेमारी के दौरान तीन पिस्टल, छह मैगजीन एवं दस अर्ध निर्मित पिस्टल तथा 17 अर्ध निर्मित मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। जिसमें बिहार के मुंगेर के मिर्जापुर बर्धा निवासी मो. फिरोज तथा मो. तनवीर और जावेद की पत्नी फरजाना खातून को गिरफ्तार किया गया। हालांकि जावेद हुसैन फरार हो गया था, लेकिन उसे भी पुलिस ने धर दबोचा।अवैध हथियार निर्माण करने के इस काम को इतने गोपनीय तरीके से किया जा रहा था कि इसकी आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को भनक तक नहीं पड़ी।दो ढाई दशक पहले जब पश्चिम बंगाल में चुनाव हुआ करता था। तो विपक्षी पार्टियों का यह आरोप रहता था कि चुनाव के समय बिहार और यूपी से अवैध हथियार की आपूर्ति पश्चिम बंगाल में की जाती है। लेकिन समय का चक्का पलट गया। अब जब बिहार और यूपी में चुनाव हैं। तो यह देखने को मिल रहा है कि पश्चिम बंगाल से अवैध हथियारों की आपूर्ति बिहार और यूपी जैसे राज्यों में की जा रही है। अगले वर्ष यूपी में चुनाव होने जा रहा है। 23 सितंबर को जब कुल्टी पुलिस ने कुल्टी के रहने वाले आस मोहम्मद को अवैध हथियार और मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया था तो तहकीकात के बाद पता चला कि यह हथियार यूपी के दो युवकों को सौंपी जाने वाली थी। वहीं दूसरी और जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव चल रहा था। तब अवैध बम बनाने के कई कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है। जिससे यह साबित हो रहा है कि अब धीरे-धीरे पश्चिम बंगाल अवैध हथियार और गोला बारूद बनाने के क्षेत्र में कुख्यात होता जा रहा है। पश्चिम बंगाल के अवैध हथियार आपूर्तिकर्ता बिहार के मुंगेर से मिस्त्री को पश्चिम बर्दवान बुलाकर यही अवैध हथियारों का निर्माण करवा रहे हैं। इसके लिए वे लोग पश्चिम बर्दवान जिला को विशेषकर कुल्टी और हीरापुर को सुरक्षित पनाहगाह मान रहे हैं। आने वाले समय में देखना होगा कि पुलिस और कितने लोगों को गिरफ्तार करती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली