रानीगंज-रानीगंज के निमचा फाडी अंतर्गत नीमचा ग्राम के बाउरी पाड़ा में एक 29 वर्ष गृहवधू का झूलता हुआ शव बरामद किया गया.इस अस्वाभाविक मौत के विषय पर पुलिस छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में बताया गया कि पेशे से गाड़ी चालक निमचा ग्राम बाशिंदा सुखमय दास के साथ 4 वर्ष पहले रूम्पा की शादी हुई थी.उसका चार वर्ष का एक पुत्र है.
सुखमय दास के परिवार के सदस्यों ने बताया कि पति सुखमय का किसी बात पर रुम्पा का बहस होने पर वह घर में किसी को बताए ही विजयादशमी के दिन अपने पिता के घर आसनसोल के श्यामडीह चली गयी थी. मायके में कुछ दिन रहने के बाद रूम्पा की मां ने मंगलवार उसे उसके ससुराल पहुंचाया, लेकिन इस दौरान रूम्पा की मां के साथ रूम्पा को समझाने के दौरान बहस हुई और मां ने उसे थप्पड़ भी मारा, इसके बाद रूम्पा ऊपर अपने कमरे में चली गयी. काफी देर तक दरवाजा बंद रहने के बाद परिवार के सदस्यों को शक हुआ और उन्होंने आवाज दी, लेकिन कोई उत्तर ना मिलने पर घर वालों को शक हुआ और उन्होंने दरवाजा तोड़ अंदर घुसने की कोशिश की तो रूम्पा का शव पंखा से झूलता हुआ पाया गया. मौत की खबर सामने आने के बाद ग्राम में खलबली मच गयी, खबर पाकर मृतका के शव का जांच करने मजिस्ट्रेट पहुंचे,ततपश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सच्चाई का उजागर हो पायेगी.









0 टिप्पणियाँ