बांकुड़ा में गूंजा 'जय श्री श्याम'! जन्मोत्सव पर दो मंदिरों से निकली भव्य निशान यात्राएं

व्यापारी हाट और कुचकुचियां श्याम मंदिरों में दो दिवसीय महोत्सव; कोलकाता के कलाकारों की भजन संध्या




बांकुड़ा, पश्चिम बंगाल: बाबा खाटू श्री श्याम के जन्मोत्सव (पाटोत्सव) के उपलक्ष्य में शनिवार को बांकुड़ा शहर पूरी तरह से श्याममय हो उठा। शहर के दो प्रमुख श्री श्याम मंदिरों—व्यापारी हाट स्थित मंदिर और कुचकुचियां स्थित मंदिर—की प्रबंधन समितियों द्वारा भव्य निशान यात्राओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



 दो अलग-अलग निशान यात्राओं से भक्ति की लहर

बांकुड़ा में श्याम जन्मोत्सव के मौके पर दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों और यात्राओं का सिलसिला चलता रहा:

कुचकुचियां मंदिर की यात्रा (सुबह): श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति (कुचकुचियां मेंहदी बागान स्थित मंदिर की प्रबंधन कमिटी) की तरफ से सुबह स्टेशन मोड़ प्रांगण से निशान शोभा यात्रा निकाली गई।

व्यापारी हाट मंदिर की यात्रा (शाम): बांकुड़ा श्याम परिवार सेवा समिति (व्यापारी हाट स्थित मंदिर की प्रबंधन कमिटी) की तरफ से शाम के वक्त भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा भी स्टेशन मोड़ प्रांगण से शुरू हुई और नूतन गंज, रानीगंज मोड़ होते हुए शहर की परिक्रमा करते हुए मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई।

दोनों यात्राओं में झांकियों के साथ गाजे-बाजे और भक्ति गीतों के बीच श्याम प्रेमियों का भारी उत्साह देखा गया।


 भव्य श्रृंगार और सजावट

जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दोनों श्याम मंदिरों में बाबा के दरबार को अलौकिक श्रृंगार और भव्य सजावट से सजाया गया है। मंदिरों की वैद्युतिक सजावट (Electric Lighting) भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। निशान यात्रा के बाद, दोनों मंदिरों में गणेश पूजन से लेकर श्री श्याम ज्योत का आयोजन किया गया।


 दो दिवसीय भजन संध्या का आयोजन

यह जन्मोत्सव दो दिनों तक चलेगा, जिसमें आमंत्रित कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली