रानीगंज में प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का भव्य दीपावली मिलन समारोह; वक्ताओं ने समाज की एकता और मातृभाषा के प्रयोग पर दिया ज़ोर



रानीगंज -पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन तथा रानीगंज शाखा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार की संध्या रानीगंज के श्री महावीर व्यायाम समिति प्रांगण में भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में रानीगंज के अलावा आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान, बांकुड़ा,पुरुलिया आदि क्षेत्रों से भी मारवाड़ी समाज के गणमान्य सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिससे यह समारोह पूरे क्षेत्र के मारवाड़ी समाज के लिए एकता का मंच बन गया.


प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गोयनका, राष्ट्रीय महासचिव केदार कानोडिया, प्रांतीय कोऑर्डिनेटर मनीष बजाज, वरिष्ठ सलाहकार अशोक काजोडिया, प्रदेश अध्यक्ष (कोलकाता) नंदकिशोर अग्रवाल, प्रदेश सचिव पंकज भालोटीया,बर्दवान से जगदीश झंवर,सुभाष पोद्दार, दुर्गापुर से नारायण सिकरिया,राजेश अग्रवाल,आसनसोल से नरेश अग्रवाल तथा अनिल मोहनका जबकि बांकुड़ा से नरेंद्र शर्मा तथा मनीष बाजोरिया जबकि पुरुलिया से रामलाल टांटिया तथा ऋषभ अग्रवाल मौजूद रहे. रानीगंज शाखा की ओर से अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोरिया, सचिव विमल अग्रवाल, मुख्य सलाहकार आरपी खेतान, संस्थापक अध्यक्ष अनूप सराफ, तथा कार्यक्रम संयोजक अनिल लोहारूवाला और प्रदीप शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई.


जड़ों से जुड़ने और एकजुटता पर बल

कार्यक्रम में अपना वक्तव्य रखते हुए मुख्य सलाहकार राजेंद्र प्रसाद खेतान ने मारवाड़ी समाज को आत्ममंथन करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज धीरे-धीरे अपनी जड़ों से दूर होता जा रहा है. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने घरों में मातृभाषा (मारवाड़ी/राजस्थानी) का प्रयोग करें.


राजनीतिक परिदृश्य पर बात करते हुए खेतान ने कहा कि मारवाड़ी समाज को राजनीतिक तौर पर उसी पार्टी का समर्थन करना चाहिए जो उनकी जरूरतों और मांगों को पूरा करे और सार्थक कदम उठाए. उन्होंने समाज को एकजुट होकर रहने की भी सलाह दी.


संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गोयनका ने भी समाज की एकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि सबको एकजुट होकर रहने की आवश्यकता है और अपने संस्कारों से जुड़ने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि संस्कारों से दूरी ही समाज में विसंगतियों का मुख्य कारण है. उन्होंने मारवाड़ी समाज की नई पीढ़ी को परिवार और जड़ों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया, साथ ही अभिभावकों को हिदायत दी कि वे अपने बच्चों को संस्कारी बनाएं ताकि वे समाज का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने त्योहारों को मनाने पर भी बल दिया, क्योंकि ये समाज में एकजुटता लाते हैं.


वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान और सांस्कृतिक प्रस्तुति

इस अवसर पर संगठन के सभी शाखाओं से आए पदाधिकारियों को प्रदेश की ओर से सम्मानित किया गया. संस्था के कार्यकर्ता अरुण भरतिया ने बताया कि रानीगंज के 7 वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले वरिष्ठ नागरिक थे: महावीर प्रसाद सराफ, कन्हैयालाल रूंथला, नंदलाल ख्वास, राजेंद्र कुमार खैतान, धर्मपाल अग्रवाल, काशी प्रसाद जी केजरीवाल, और रामचंद्र अग्रवाल.


समारोह के दौरान कोलकाता के कलाकारों और समाज के स्थानीय कलाकारों द्वारा मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई, जिससे माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली