रानीगंज-कोलकाता में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में लगातार आंदोलन किया जा रहा है और पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग की जा रही है. इसी क्रम में रानीगंज के स्थानीय निवासियों ने महालया की भोर रानीगंज के बल्लभपुर पेपर मिल के गेट से लेकर इस क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मानव श्रृंखला बना कर एक विरोध रैली निकाली गयी. इस प्रदर्शन में वामपंथी श्रमिक संगठन सीटु के भी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे .सभी ने हाथों में मामबत्तियां लेकर मानव बंधन बनाया और मृतका को इंसाफ दिलाने की मांग की. एक तरफ जब पूरा प्रदेश मां दुर्गा के आवाहन की तैयारी कर रहा है ,वहीं रानीगंज में ढोल -ढाक लेकर आरजी कर की पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए महालया की भोर रैली निकाली गई और मानव बंधन बनाया गया.











0 टिप्पणियाँ