रानीगंज -भारत विकास परिषद रानीगंज शाखा द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर 60 महिलाओं को साड़ी प्रदान की गई. इस अवसर पर भारत विकास परिषद रानीगंज के पदाधिकारी युवा समाजसेवी पवन कुमार बाजोरिया, रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव अरुमय कुंडू एवं विवेकानंद सेवा केंद्र के समीर कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे .इस मौके पर पवन बाजोरिया ने कहा कि भारत विकास परिषद लगातार पूरे वर्ष भर जरूरतमंदों को सेवा करने में तत्पर रहता है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल का सबसे प्रमुख त्योहार दुर्गा पूजा के अवसर पर महिलाओं को साड़ी प्रदान की गई है. इसके अलावा भारत विकास परिषद द्वारा रानीगंज के मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल में जरूरतमंदो को निशुल्क इलाज, प्रत्येक माह विवेकानंद सेवा केंद्र में जरूरतमंदों को दवा प्रदान सहित अन्य सामाजिक कार्य किए जाते हैं.












0 टिप्पणियाँ