युवक ने पत्नी को हथौड़ी से पीट कर की हत्या, पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार

फ़ोटो-लहूलुहान मृतक पत्नी के पास बैठा आरोपी पति


रानीगंज-रानीगंज के शिशु बागान इलाके में शुक्रवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब तकरीबन 30 वर्षीय राकेश शर्मा उर्फ गुड्डू नामक एक युवक ने अपनी पत्नी शिल्पा शर्मा के सिर पर हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी. सिर पर गंभीर चोट के साथ मृतका के कुछ दिन पूर्व बाएं हाथ टूटा हुआ भी देखा गया. गुड्डू और शिल्पा की ढाई साल का एक पुत्र भी है.मृतिका के लहूलुहान शव के पास बैठा गुड्डू को पुलिस द्वारा हत्या का कारण पूछने पर बताया कि वह मर गयी,अब जी करना है करें. घटना के बारे में गुड्डू के चाचा धुरेन्दर शर्मा ने बताया की गुड्डू उनके बड़े भाई स्वर्गीय गुलाब शर्मा के चार बेटों में से एक बेटा है.





 जिनमें से दो बेटे शिशु बागान में रहते हैं और दो अन्य जगहों पर किराए के मकान में रहते हैं.

गुड्डू के दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं है ,उसे मिर्गी की बीमारी है. गुड्डू के साथ शिल्पा का प्रेम विवाह हुआ था. उन्होंने बताया कि किन परिस्थितियों में गुड्डू ने इस घटना को अंजाम दिया वह यह नहीं बता सकते क्योंकि घटना के समय वह मौके पर मौजूद नहीं थे, लेकिन कहा जा रहा है कि गुड्डू ने हथौड़े से पीट-पीट कर शिल्पा की हत्या कर दी, उन दोनों की एक ढाई साल की बेटा भी है .

घटना से इलाके में सनसनी फैल गई .उन्होंने बताया कि गुड्डू बेरोजगार था, कोई काम धंधा नहीं करता था .लोगो का कहना है कि गुड्डू पहले स्वर्ण आभूषण के दुकान में काम करता था , बेरोजगार होने के कारण भी वह परेशान हो मानसिक अवसाद से गुजर रहा था. मौके पर रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त, पुलिस अधिकारी अजय बाग सह महिला पुलिस अधिकारी पहुंचकर शव को कब्जे में किया वहीं आरोपी पति गुड्डू शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया. घटनास्थल से पुलिस ने कुछ साक्ष्य एकत्रित किया, वहीं घटनास्थल पर मौजूद वार किए गए हथोड़ा सह अन्य सामग्री को कमरे में उसी अवस्था मे रखते हए ताला लगा दिया , पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की शनिवार को फॉरेंसिक की टीम आकर घटना के बारे में और जानकारी एकत्रित करेगी.वहीं इस घटना को लेकर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली