जामुड़िया-लागातर बारिश के वजह से प्रभावित हुए परिवारों के मदद के लिए आये जामुड़िया के सुपर स्मेल्टर्स कारखाना . जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या पांच इलाके स्थित जामुड़िया दो नम्बर सायर पाड़ा,बाध्यकर पाड़ा, रुईदास पाड़ा एवं बाउरी पाड़ा में भारी बारिस के कारण दर्जनों मिट्टी के घर ढह गई. इसे इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए जामुड़िया थाना की मदद से सुपर शक्ति फाउण्डेशन की ओर से दर्जनों घरों को तिरपाल एवं खाद्य समाग्री प्रदान की गई. इस मुसीबत के समय तिरपाल एवं खाद्य सामग्री मिलने पर इलाके में रहने वाले लोगों के चेहरे पर रौनक छा गई. इस मौके पर जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, एएसआई सेकत धीवर, इस वार्ड के पार्षद बंदना रूईदास, सुपर शक्ति फाउण्डेशन कारखाना की ओर कमलेश गोस्वामी, एसएन तिवारी, अमरेंद्र कुमार उपस्थित थे. इस बारे में जानकारी देते हुए पार्षद बंदना रूईदास ने कहा कि आज जामुड़िया थाना एवं सुपर शक्ति फाउण्डेशन कारखाना की ओर से इस बारिश में घर गिरने वाले परिवार को खाद्य समाग्री ओर तिरपाल दिया गया, इससे लेने वाले सभी लोगों में एक खुशी का माहौल है. यहाँ पर आए हुए लोगों से अनुरोध करता हूं कि जिस प्रकार सुपर शक्ति फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमन्दों की मदद किए हैं ,उसी प्रकार इनके ढह हुए घरों को जल्द से जल्द बनाने का प्रयास करें तो ओर भी बेहतर होगा .सामने ही पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार दुर्गापूजा सामने है, ताकि आने वाले समय में इन लोगों के त्यौहार खुशियों से बीतें. .










0 टिप्पणियाँ