त्रिवेणी देवी भालोटीया कॉलेज में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन





 रानीगंज -हिंदी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रानीगंज के त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज में एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका विषय था "हिंदी सामाजिक एवं सांस्कृतिक चेतना". इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हिंदी विश्वविद्यालय,हावड़ा के कुलपति प्रोफेसर विजय भारती थे. कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया .

 इस कार्यक्रम में डॉक्टर गणेश रजक ने प्रोफेसर विजय कुमार भारती जी का जीवन परिचय और उनकी साहित्यिक गतिविधियों पर विस्तार से अपने विचार रखें .जबकि मंच का संचालन पीजी समन्वयक डॉक्टर जयराम कुमार पासवान ने किया.

यहां पर विद्यार्थियों ने हिंदी कविताएं पेश की और वक्ताओं ने हिंदी के प्रचार प्रसार और हिंदी भाषा के इतिहास वर्तमान और भविष्य को लेकर अपनी बातें रखी. इस मौके पर अपनी बात रखते हुए विजय कुमार भारती ने कहा कि आजकल के विद्यार्थी सवाल पूछे जाने पर उत्तर देने में हिचकते हैं. उन्होंने कहा कि यह झिझक अगर अभी से उनके मन में आ गई तो आगे चलकर उनके जीवन में यह झिझक काफी संकट पैदा कर सकती है .जब बोलने की आवश्यकता होगी तब उनकी जुबान खुलेगी . इसलिए उन्होंने विद्यार्थियों को बेझीझक अपने मन की बात रखना के लिए कहा.उन्होंने कहा कि किसी भी विषय पर उस दिवस को मनाना बेहद आवश्यक है ,लेकिन उससे भी ज्यादा आवश्यक है कि आप उसे दिवस को कैसे मनाते हैं. यहां बंगाल के प्रख्यात कवि रवींद्रनाथ टैगोर ,बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों की याद में मनाए जाने वाले दिवस का हवाला दिया . जिस तरह से उनके याद में मनाए जाने वाले दिवस पर बांग्ला संस्कृति की चर्चा होती है, ठीक उसी प्रकार हिंदी दिवस के अवसर पर भी हिंदी साहित्य और संस्कृति की चर्चा होनी चाहिए ना कि सिर्फ औपचारिकता पूरी करने के लिए हिंदी दिवस मनाया जाए ,हालांकि उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में जिस प्रकार से हिंदी दिवस मनाया जा रहा है उसे देखकर वह बेहद संतुष्ट हैं .यहां पर विद्यार्थी से लेकर अध्यापक तक सभी इस विषय से जुड़े हुए प्रतीत हो रहे हैं और इस कार्यक्रम का प्रारंभ हुई निराला जी की कविता के साथ किया गया जो की बेहद सराहनीय है.

कार्यक्रम के अंत में अपना अध्यक्ष भाषण विभाग की वरिष्ठ अध्यापिका डॉक्टर मंजुला शर्मा ने विस्तार से हिंदी भाषा के महत्व पर रखा . धन्यवाद ज्ञापन यूजी समन्वयक डॉ वसीम आलम ने दिया .इस कार्यक्रम में विभाग की अध्यापिका डॉ मीना कुमारी, डॉक्टर किरण लता दुबे, रीना तिवारी अध्यापक डॉक्टर आलम शेख उपस्थित थे.

#####फोटो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली