भारी बारिश के कारण इकडा के शमशान काली मंदिर पुनः पानी में डूबी , श्याम सेल कारखाना के मिनी बस पानी में हुआ जलमग्न ,श्रमिकों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया




जामुड़िया - इकड़ा औधौगिक क्षेत्र स्तिथ अति प्राचीन सिधारन नदी को स्थानीय कुछ कारखानों के द्वारा अपनी निजी स्वार्थ के लिए इसे अतिक्रमण कर नदी को अपने कारखाना के अधीन कर लेने तो कई स्थान पर उसकी धारा बदलने एवं संकरी कर दिए जाने का का खामियाजा इस बार इस लगातार हो रहे बारिश ने दिखा दिया,श्याम सेल ,गगन फेरोटेक कारखाना का कई हिस्सा जलमग्न हो गया, 

भारी बारिश के कारण श्याम सेल पावर लिमिटेड कारखाना से जल निकाशी नहीं होने के कारण श्रमिको को ले जाने वाले मिनी बस कारखाना के परिसर में ही फंस गया, उसे निकालने के लिए तथा श्रमिको को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर कारखाना के दमकल विभाग के कर्मी उस वाहन तथा श्रमिको को बाहर निकाला .

वहीं इकड़ा शमशान घाट जाने वाला रास्ता फिर बंद हो गई है.स्थानीय शमशान काली मंदिर डूब गई है. इस रास्ते से होकर गुजरने वाले स्थानीय ग्राम वासीयों की मुश्किलें बढ़ गई. इसके बारे में पुछे जाने पर इकड़ा ग्राम के रहने वाले स्थानीय ग्राम वासी बुद्धदेव रजक ने कहा कि हमारे पुर्वजों के समय यह प्राचीन सिंघारन नदी अधिक चौड़ी हुआ करती थी, लेकिन कुछ सालों से देखा जा रहा है कि कुछ कारखाना अपने निजी स्वार्थ के नदी पर धीरे-धीरे अतिक्रमण कर उसे छोटे नाले में तब्दील कर दिया गया है, जिसके कारण बारिश होने पर इकड़ा मोड़ से इकड़ा शमशान होते हुए चंडीपुर , महेशाबुड़ी , सकतपुर , बलानपुर मोड़ होते हुए रानीसयर जाने वाले लोगों को काफी परैशानी हो रही है ओर कारखाना में कार्य करने वाले क्षमिको को भी आने जाने में काफी मुश्किल हो रही है. लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि रास्ता कहां पर है जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है ओर जितने भी आसपास के ग्राम वासी हैं, उन्हे दुसरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है . शमशान घाट स्थित सभी मंदिरों में पानी भर गया ओर मंदिर में आ गए है . इस परिस्थिति के लिए नगर निगम पुर्ण रूप से जिम्मेदार हैं और नागरिकों को होने वाले परेशानीयों के लिए गुनहगार है. इकड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में सिंघारन नदी के रास्ते को छोटा करने के लिए यहां लगने वाले फैक्ट्रीयों ने नदी की भराई करके नदी की गती पथ को रोका और नदी के दोनों तरफ पाट पर इनका अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. इसका नतीजा यह हुआ कि पानी निकाशी नहीं होने के कारण जामुड़िया इकड़ा औद्योगिक क्षेत्र के कई इलाके डूब गये हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली