लिफ्टिंग तकनीक से जलपाईगुड़ी में एक घर को किया जा रहा है 3 फीट ऊंचा, नई तकनीक को देखकर हैरान है लोग





जलपाईगुड़ी ( पीबी टीवी)|  पुराने जमाने में एक कहावत है की 'ईंटें नहीं हिलेंगी, छत बरकरार रहेगी ' यह कहावत वर्तमान समय में नवीनतम तकनीक से सही साबित हो रहा है. जलपाईगुड़ी में एक दो तल्ला घर को 3 फीट ऊंचा किया जा रहा है.  घर को इस प्रकार से ऊंचा करते देखा जलपाईगुड़ी की निवासी काफी आश्चर्यचकित है. जलपाईगुड़ी के मोहितनगर निवासी निर्मल्या मजूमदार मौजूद नामक व्यक्ति का घर। उन्होंने जब घर बनाया था उस समय सड़क नीचे थी लेकिन बाद में सड़क का पुननिर्माण होने के कारण सड़क ऊँची हो गए और इसके कारण उनका घर नीचे चला गया. अब बारिश होने पर घ में जल जम जाता है, जिससे घर में रहना मुश्किल हो गया है. इतने विशाल घर को तोड़ना भी उनके लिए संभव नहीं था. ऐसे में उन्होंने नवीनतम शिफ्टिंग तकनीक का सहारा लिया है. दरअसल वर्तमान समय में लिफ्टिंग या शिफ्टिंग तकनीक से एक घर को या तो ऊंचा किया जा सकता है या फिर उसको दूसरे जगह में शिफ्ट भी किया जाता है. घर को ऊंचा करने की तकनीक को लिफ्टिंग और एक जगह से दूसरी जगह स्थापित करने को शिफ्टिंग कहा जाता है. इस तकनीक से घर को कोई ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचता है. जलपाईगुड़ी के मोहित नगर निवासी निर्माल्य मजूमदार ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर इस तकनीक के बारे में पढ़ा और सुना था. मैंने सुना था कि गयेरकाटा में एक घर को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है. मैं भी इस तकनीक के बारे में पता किया हरियाणा के एक कंपनी से संपर्क किया, जो 10 से 12 दिनों में मेरे घर को 3 फीट ऊंचा करेगी। 3 फीट की ऊंचाई बढ़ाने के लागत करीब 5 लाख रुपए आएगा। लेकिन पूरा घर मेरा बच जाएगा इससे मैं काफी खुश हूं। घर को लिफ्टिंग करने के लिए पहुंचे कंपनी की तरफ से सिंटू कुमार ने बताया कि शिफ्टिंग या लिफ्टिंग वर्तमान समय में आम बात हो गई है. सड़क किनारे कितने ही घरों को या मंदिरों को शिफ्टिंग किया जा रहा है. इस घर को भी हम लोग लिफ्टिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शिफ्टिंग थोड़ी मुश्किल होती है, क्योंकि इसको एक जगह से दूसरे जगह ले जाना होता है और स्थापित करना होता है. लेकिन लिफ्टिंग में कोई समस्या नहीं है घर एक तल्ला हो या 10 तल्ला इसको आराम से लिफ्टिंग किया जा सकता है. इस बीच जलपाईगुड़ी के लोग इस नई तकनीक को देखकर आश्चर्यचकित जरूर हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली