आल बंगाल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की तरफ मेघा अन्वेषण परीक्षा में 218 छात्रो ने परीक्षा दिया






रानीगंज-आल बंगाल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की तरफ से आज पूरे राज्य के 12000 केंद्रों में दो लाख आठ हजार विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई . संगठन की तरफ से हर साल किसी तरह से पांच विषयों पर राज्य के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाती है जिसे मेधा अन्वेषण का नाम दिया गया है. इस संदर्भ में रानीगंज में इस परीक्षा के संयुक्त संयोजक सुकांतो दास ने कहा कि आल बंगाल प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन की तरफ से हर साल प्रदेश के विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई के स्तर को जांचने के लिए मेधा अन्वेषण नाम से परीक्षा ली जाती है. पिछले साल एक लाख विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी. इस बार यह संख्या बढ़कर 2 लाख 8हजार हो गई है . उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि बांकुड़ा आसनसोल दुर्गापुर जैसे शहरों में हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाने की अनुमति मिल गई, लेकिन रानीगंज के किसी भी हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक ने उनके संगठन को इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाने की अनुमति नहीं दी. इस वजह से एक निजी भवन में परीक्षा लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि क्योंकि उनका संगठन वामपंथी विचारधारा से संबंधित है इसीलिए उनको यह अनुमति नहीं दी गई लेकिन यहां पर राजनीति नहीं होनी चाहिए .यह बच्चों के भविष्य का विषय है. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के तहत बच्चों को पांच विभागों में प्रश्न दिए जाते हैं. हर एक विभाग के लिए 20 नंबर हैं इस तरह से 100 नंबर का प्रश्न पत्र होता है. इससे सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई लिखाई के स्तर का पता चलता है और यह बड़ी खुशी की बात है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इसमें शामिल हो रहे हैं .उन्होंने कहा कि उनका संगठन एकमात्र शिक्षक संगठन है जो इस तरह की परीक्षा लेता है. वही आल बंगाल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के रानीगंज चक्र के सचिव निर्माल्य सेनगुप्ता ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी उनके संगठन की तरफ से मेधा अन्वेषण नाम से परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा में पांच विभागों में प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं .हर एक विभाग के लिए 20 नंबर है. इस तरह से 100 नंबर का प्रश्न पत्र बनाया गया है. प्रश्नों को कॉम्पिटेटिव एक्जाम में आने वाले प्रश्नों के तर्ज पर बनाया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली