रानीगंज- रानीगंज थाना की पुलिस द्वारा रानीगंज के ओल्ड एगरा हाई स्कूल मैं कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक की छात्राओं को जागरूक किया गया .इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल की टीचर इंचार्ज कविता घोष ने बताया कि आज रानीगंज थाना के पुलिस अधिकारी आए थे और उन्होंने कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक की छात्राओं को विभिन्न विषयों को लेकर जागरूक किया. उन्होंने कहा कि लड़कियों को रास्ते से आना जाना पड़ता है. ऐसे में अगर उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो वह खुद की रक्षा कैसे करें इसके बारे में उनका जानकारी दी गई. इसके अलावा कई फोन नंबर दिए गए जिस पर फोन करके वह मदद मांग सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की जागरूकता शिविर बहुत जरूरी है, इससे लड़कियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा . स्कूल की तरफ से भी समय-समय पर छात्राओं को जागरूक किया जाता है ताकि वह अपने आप को किसी भी अप्रिय घटना से सुरक्षित रख सके.










0 टिप्पणियाँ