सुपर स्मेल्टर्स लिमिटेड कारखाना मे केडब्ल्यूपी रूफ टोप सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन



(फोटो-सुपर स्मेल्टर्स कारखाना में रूफ टॉप सोलर प्लांट का उद्घाटन करते अथिति)

जामुड़िया : इकड़ा औद्योगिक क्षेत्र के इलाके स्थित सुपर स्मेल्टर्स लिमिटेड कारखाना में सोमवार को 1980.3 केडब्ल्यूपी रूफ टोप सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन होने से लोगों में खुशी देखी गई .इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सुपर स्मेल्टर्स के निदेशक संजय सिंघानिया को एआईलटी जनरल, आशीष रंजन प्रसाद और टाटा सोलर पावर के सेल्स मैनेजर सौम्यजीत घोष ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया, तत्पश्चात मंच पर विराजमान मुख्य अतिथि के तौर पर कारखाना निर्देशक संजय सिंघानिया उपस्थित थे. इस मौके पर सुपर स्मेल्टर्स कारखाना के निदेशक संजय सिंघानिया ने सोलर पावर प्लांट को लेकर बताया कि इस सौर ऊर्जा परियोजना के माध्यम से हम एक कदम और आगे बढ़ रहे हैं .हमारे देश की सरकार भी सौर ऊर्जा को बढ़ा रहे है .पर्यावरण और संरक्षण को विकास की दिशा में ले जा रहे हैं, यह सिर्फ हमारे व्यवसाय के लिए नहीं बाकी आने वाली पीढियो के लिए सुरक्षित और स्वच्छ भविष्य को बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है. इस परियोजना को टाटा पावर सोलर लिमिटेड और एआईपीएल के द्वारा कार्य को पूरा किया गया है. यह कार्यक्रम न केवल हमारी कंपनी के लिए ऐतिहासिक पल है. बल्कि यह प्रमाण है कि सुपर स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड हमेशा नवीनतम तकनीकी को अपने और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए अग्रसर है. टाटा पावर सोलर के पास पूरी तरह से कस्टमाइज्ड सोलर पावर प्लांट प्रोजेक्ट को डिजाइन करने का अनुभव है, और इसके साथ आर्ययास इनगनेरिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इंस्टॉलेशन कमिट्यूनिंग किया गया है, जो भारतीय सेना का पूर्व सैनिक का युवा उद्यम है इनके द्वारा गो ग्रीन की दिशा में हमें अग्रसर कर रहे हैं. सोलर पावर प्रोजेक्ट को लागू करके आज जो 1980.3 के डब्ल्यू पी सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन और मिश्निंग किया गया है. वह सुपर स्मेल्टर्स की बिजली की आवश्यकताओं का एक हिस्सा को पूरा करेगी. हमारे परिसर में और भी सोलर पावर प्लांट ऑपरेशनलाइज किया जाएगा,. इस मौके पर टाटा पावर से सौम्यदीप घोष, अरिजीत बसु, चंदन कुमार, पूर्व सेना अधिकारी आशीष रंजन झा , दिलीप अग्रवाल,दिनेश मोरपाल, रिंकू देशपाल, संतोष सिंह, एसके शर्मा , टाटा पावर सोलर रूफटॉप के राष्ट्रीय प्रमुख कुडलकांत सिंह और टाटा पावर के प्रमुख मुकुल सिन्हा मौजूद थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली