कोलकाता (पीबी टीवी) पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पूर्व प्रिसिंपल डॉ संदीप घोष से पूछताछ का सिलसिला को भी गुरुवार को भी जारी रहा. उक्त मामले में वह लगातार 7वें दिन भी सीबीआई के समक्ष पेश हुए.
सीबीआई की लगातार उनसे पूछताछ जारी है. सीबीआई सूत्रों की मानें तो उनके जवाबों में लगातार काफी बदलाव दिख रहा है इस वजह से सीबीआई की उनसे पूछताछ जारी है.संदीप घोष सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचे। सातवें दिन सीबीआई को जिरह का सामना करना है.









0 टिप्पणियाँ