रानीगंज मंगलपुर के रोनाई इलाके में प्रस्तावित बायपास रोड निर्माण में जमीन मालिको द्वारा जमीन के बदले पैसो की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन






 रानीगंज-रानीगंज के मंगलपुर के रोनाई इलाके में प्रस्तावित बायपास रोड के निर्माण को लेकर मंगलवार को स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि यहां से बांकुड़ा को जोड़ने वाली बाईपास सड़क का निर्माण होगा. इसके लिए उनसे जमीन ली गई है ,लेकिन अभी तक उनको जमीन के बदले पैसे नहीं मिले हैं .इसके अलावा इनका कहना है कि यहां पर बाहर से लाकर लोगों को काम दिया जा रहा है. उन्होंने स्थानीय युवाओं को यहां पर नौकरी देने और कलवर्ट की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि यहां पर इस बाईपास के निर्माण को लेकर यहां के लोगों को कोई नोटिस भी नहीं दिया गया है. आज स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन के बारे में जानकारी पाकर रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, टीएमसी पार्षद अख्तरी खातून भी वहां पहुंचे. उन्होंने लोगों से बातचीत की इसके बाद मुजम्मिल शहजादा ने कहा यहां पर बाईपास का निर्माण किया जाएगा .इसके लिए लोगों की जमीन ली गई है लेकिन लोगों का कहना है की जमीन के बदले उनको पैसा नहीं मिला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर लोग खेती-बाड़ी करते हैं. एक केनल है और एक कलवर्ट है लेकिन उसे बंद कर दिया गया है. लोगों का कहना है कि अगर कलवर्ट को बंद कर दिया गया तो बारिश के मौसम में उनका गांव बाढ़ में डूब जाएगा, क्योंकि इस कलवर्ट से होकर बारिश का पानी नदी में जाकर गिरता है. उन्होंने मांग की कि उसे बंद नहीं किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सर्विस रोड बनाए जाने की भी मांग की और स्थानीय युवाओं को नौकरी देने की मांग की .इन्हीं सब मांगों की समर्थन में कुछ देर के लिए काम रोक दिया गया था. यहां पर प्रबंधन के लोगों से बातचीत की गई .उन्होंने कहा कि वह अपने उच्च अधिकारियों से बात करेंगे और शाम को एक बैठक होगी.वहीं अख्तरी खातून ने भी कहा के यहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग 14 बाईपास का निर्माण हो रहा है इसके लिए लोगों से जमीन ली गई है लेकिन अभी तक उनको जमीन के बदले पैसा नहीं मिला है. इसके साथ ही बाहर से लोगों को लाकर यहां पर नौकरी दी जा रही है. लोगों का कहना है कि स्थानीय युवाओं को नौकरी मिलनी चाहिए .इसके साथ ही यहां पर कलवर्ट को बंद कर दिया गया है जिससे बारिश के मौसम में गांव के पानी में डूब जाने की आशंका है. इनका कहना है कि उसे बंद नहीं किया जाना चाहिए साथ ही सर्विस रोड बनाने की भी मांग की गई. पार्षद ने कहा कि आज उन्होंने यहां के प्रबंधन से बातचीत की और गांव वालों की सभी मांगों को उनके सामने रखा और इसके लिए काम रोक दिया गया है जब तक गांव वालों की मांग पूरी नहीं हो जाती या आंदोलन जारी रहेगा और एक मास पिटीशन दिया जाएगा. पुलिस थाना बोरो कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी दफ्तरों को यह मास पिटीशन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां के गांव वालों ने जमीन दी है उसके बदले उनको यह सारी सुविधाएं मिलनी ही चाहिए. इस विषय में रोनाई इलाके के निवासियों से बात की तो उनका कहना है कि यहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा है इससे उनका कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जमीन के बदले उनको जो पैसा मिलना चाहिए अभी तक उनको नहीं मिला है. उनको सिर्फ इस दफ्तर से उस दफ्तर दौड़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह यह चाहते हैं कि उनको जमीन के बदले जो पैसा मिलने की बात है वह जल्द से जल्द मिले.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली