बांकुड़ा-बांकुड़ा में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक में जिले के छात्र छात्राओं ने अच्छा परिणाम अर्जित किये थे. इसके साथ ही साथ राज्य की ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा इंजीनियरिंग में बांकुड़ा जिला स्कूल के छात्र किंशुक पात्र ने प्रथम स्थान अर्जित कर जिले को गौरांवित किया. छात्र किंशुक पात्र में इस बार वेस्ट बेंगल ज्वाइंट इंजीनियरिंग में प्रथम स्थान पाने को लेकर परिवार एवं इलाके के लोगो में खुशी व्याप्त है. पिता निर्मलेंदू पात्र जो पुरुलिया जिले के तालाजुड़ी हाई स्कूल में शिक्षक है, वहीं मां कृष्णा पात्र भी शहर की बेलघरिया प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका है. दीदी पारमिता पात्र बांकुडा सम्मेलनी मेडिकल कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा है बांकुड़ा जिला स्कूल के छात्र किंसुक ने इस बार हाई सेकेंडरी में 477 अंक हासिल किया था, किन्तु टॉप टेन में स्थान नहीं पाने से निराश था .उसकी इच्छा आईआईटी में जाने की है उसने जे ई ई में 515 स्थान हासिल किया है.









0 टिप्पणियाँ