गांधी स्मृति बालिका विद्यालय की छात्रा श्रीजीका चक्रवर्ती ने राज्य में संभावित ग्यारहवें स्थान और जिले में संभावित प्रथम स्थान पर कब्जा किया.




रानीगंज-बुधवार को पश्चिन बंगाल हायर सेकेंडरी के घोषित परिणाम रानीगंज के गांधी स्मृति बालिका विद्यालय की छात्रा श्रीजीका चक्रवर्ती ने राज्य में संभावित ग्यारहवें स्थान और जिले में संभावित प्रथम स्थान प्राप्त किया है. पश्चिम बर्दवान जिले में उच्च माध्यमिक परीक्षा में संभावित प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है.

 कला संकाय की छात्रा श्रीजीका ने बताया कि उसे ऑनलाइन पता चला कि उसे अंग्रेजी में 99, बांग्ला में 90, संस्कृत में 100 और राजनीति विज्ञान में 97, भूगोल में 95 और दर्शनशास्त्र में 95 अंक मिले हैं. उसका सपना रचनात्मक अंग्रेजी (साहित्य) का प्रोफेसर बनना है. रानीगंज के एक प्रशिक्षण केंद्र की देखरेख में उन्होंने चित्रकला में आठवां वर्ष और आवृत्ति (कविता पाठ) में सातवां वर्ष उत्तीर्ण किया. संगीत सुनना उनका शौक है. कहानियां पढ़ना पसंद है. गांधी स्मृति बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सहित उनके पड़ोसियों और उनके सभी रिश्तेदारों और सहपाठियों को श्रीजीका पर गर्व है . इस बारे में उनके पिता सूजन चक्रवर्ती ने कहा कि उनको आशा नहीं थी कि उनकी बेटी इतना अच्छा रिजल्ट करेगी हालांकि वह जानते थे कि उनकी बेटी मेधावी है और बहुत ही अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होगी, लेकिन यह नतीजा उनकी अपेक्षा से भी परे है.वहीं श्रीजीका ने कहा अपनी रिजल्ट से वह काफी खुश है लेकिन एक नंबर के लिए वह दसवीं पायदान से चुक गई, जिसका उनको अफसोस है, हालांकि उन्होंने कहा कि वह अपने रिजल्ट को रिव्यु करवाएगी,परन्तु पाए विशेष कर बंगला भाषा में आशा के अनुरूप अंक नहीं मिले ,हालांकि उनको उम्मीद है कि कई विषयों में उनके नंबर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि आगे चलकर वह अंग्रेजी भाषा को लेकर अपना केरियर बनाना चाहती हैं,वह कॉलेज या कम से कम हाई स्कूल की शिक्षिका बनना चाहती है, वह बचपन से ही यह पढ़ाई लिखाई में मेधावी रही हैं हर परीक्षा में वह अपने क्लास के पहले तीन टॉपर में आती थी.उन्होंने अपनी इससे सफलता के लिए अपने माता-पिता, ट्यूशन टीचर और स्कूल के शिक्षकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षक जो पढ़ाते हैं उसको मन लगाकर पढ़ने से ही सफलता मिलती है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली