कोलकाता - लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आज समाप्त हो चुका है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने बताया पश्चिम बंगाल में यहां 1 करोड़ 35 लाख से ज्यादा वोटर थे. मतदान केंद्रों की कुल संख्या 15600 थी. 74880 मतदान कर्मी थे. माइक्रो ऑब्जर्वर के अनुसार 79 उम्मीदवार मैदान में थे. पर्यवेक्षकों की संख्या 9 थी। पुलिस पर्यवेक्षक 9 और 6 आय - व्यय पर्यवेक्षक थे। केंद्रीय बलों की कुल 919 कंपनियां तैनात की गईं. क्यूआरटी 819 थी. 20468 राज्य पुलिस तैनात की गई। 32.8 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये. इसके अलावा 402.4 करोड़ रुपये के सोना, शराब, ड्रग्स और अन्य सामान बरामद किये गए । 55483 डाक मतपत्र थे। शाम 5 बजे तक कुल 77.99% मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आरिज आफताब ने 2019 और 2021 के मतदान दर के तुलनात्मक आंकड़े दिये. आरिज आफताब का दावा है कि ये आंकड़ा बढ़ेगा. आज कुल 2100 शिकायतें प्राप्त हुईं। एहतियाती कदम उठाते हुए कुल 318 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें झारग्राम में 2, बांकुरा में 12, पूर्वी बर्दवान में 22 ,पूर्वी मेदिनीपुर में 247 ,पश्चिम मेदिनीपुर में 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया। कुछ छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान शांतिपूर्ण रहा। प्रत्याशी के सुरक्षा गार्डों के साथ विवाद होने की बात आई है। इसमें एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है. आरिज आफताब ने कहा कि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.









0 टिप्पणियाँ