Champion Security Ad Pbtv

रानीगंज के कुमार बाजार इलाके स्थित चीन कोठी सर्कस मैदान के सब्जी मार्केट में आग लगने से 35 से 40 दुकानदार की छीनी रोजी-रोटी,

पहुंचे पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी एवं रानीगंज बोरो अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा ,दुकानदार के सुध लेने के बजाय आपस में ही भिड़े, हुई वाद विवाद 




रानीगंज-रानीगंज रेल स्टेशन समीप कुमार बाजार इलाके स्थित चीन कोठी क्षेत्र के सर्कस मैदान के सब्जी मार्केट में रविवार दोपहर को भयानक आग लगने से देखते ही देखते लगभग 40 दुकानदार आ गए सड़क पर. आग की वजह से सब्जी मार्केट के दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा. आपको बता दें कि 2019 के कोरोना काल में भीड़भाड़ से बचने के लिए यहां पर अस्थाई रूप से सब्जी मार्केट को स्थानांतरित किया गया था तब यह कहा गया था कि यह अस्थाई बंदोबस्त है, लेकिन तब से लेकर अब तक यहां पर यह सब्जी मार्केट चल रहा है . वर्तमान में यहां लगभग 150 होलसेल और खुदरा सब्जी की दुकाने है,रविवार दोपहर जब लगभग सभी सब्जी विक्रेता अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घर गए हुए थे,उस समय ही अचानक इस मार्केट में आग लग गई, जिससे तकरीबन 35 से 40 दुकानें जलकर राख हो गई .इस बारे में एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि अपने दुकान में वह खाना खा रहे थे ,तब उन्होंने काला धुआं निकलते देखा ,जब वह बाहर आए तो देखा की सब्जी मार्केट के दूसरे हिस्से आग लग गई है .

आग लगने का कारण अनुमान किया जा रहा है कि संभवत दुकान के पीछे जंगल के हिस्से में किसी ने जलता हुआ बीड़ी या सिगरेट फेंक दिया होगा.






बांस ,बोरी तथा पुवाल के बने दुकान होने के कारण तथा तेज हवा के कारण आग की लपटें तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया. उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड तथा रानीगंज पुलिस को खबर दी, लेकिन सड़क जाम होने की वजह दमकल को आने में थोड़ी देर हुई ,तब तक लगभग यह दुकाने जल चुकी थी, हालांकि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन सिर्फ एक ही इंजन पहुंची और जब तक दमकल के कर्मी यहां पर पहुंचते सब्जी मार्केट के दुकानें जलकर राख हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि आग क्यों लगी . इस बारे में अभी तो कुछ समझ में नहीं आ रहा है .गर्मी बहुत है. गर्म हवाएं भी चल रही हैं ,ऐसे में आग लगने की आशंका हमेशा बनी रहती है .उन्होंने कहा कि आज के इस अग्निकांड से काफी कुछ सीख यहां के दुकानदारों को मिली है. यहां पर पानी का बंदोबस्त नहीं है .अगर पानी की व्यवस्था होती तो शायद नुकसान इतना बड़ा नहीं होता. इन दुकानदारों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है . प्रशासन से उन्होंने अनुरोध किया कि हम गरीब दुकानदारों के इस नुकसान को देखते हुए अगर कोई इंतजाम किया जाए तो आभारी रहेंगे. वही एक और दुकानदार नन्हे साव ने कहा कि वह कुछ देर पहले ही खाना खाने के लिए गए थे ,फिर उनको जानकारी मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है. आकर देख रहे हैं. तो उनकी दुकान में रखे सारी कच्ची सब्जियां जलकर राख हो गई हैं .उन्होंने कहा कि उनकी दुकान में तकरीबन 60 से 70 हजार रुपए की सब्जियां थी, जो पूरी तरह से जल गई हैं. मिक्स वेजिटेबल के विक्रेता दिलीप चौधरी ने बताया की उनके दुकान में रखे लगभग डेढ़ लाख की सब्जियां जल गई, इसके अलावा दो कंप्यूटर और एक पंखे भी जल गए. सबसे ज्यादा नुकसान हुए अदरक लहसुन के विक्रेता राजू राउत ने बताया कि उनके दुकान के लगभग 20 पैकेट लहसुन ,चार पैकेट अदरख, तीन पैकेट इमली, तीन पैकेट मिर्च जल गए, लगभग चार लाख रुपए के समान जल गए, वहीं उदय बर्मन ने भी बताया उनके दुकान के भी लगभग डेढ़ लाख रुपए के अदरख, लहसुन जलकर राख हो गई, वह उसे वक्त अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी में गए हुए थे. आकाश कुमार ने कहा कि उनकी अदरक की दुकान से कुछ देर पहले ही वह घर गए थे जब उनको पता चला कि बाजार में आग लग गई है वह दौड़े दौड़े आए तो देखा कि उनकी दुकान में भी आग लग गई है और उनका सारा सामान जलकर राख हो गया है.इसके अलावे अशोक साव,असरफ खान,अमर सिंह,टूटू साव,चंदन गोप,राहुल भकत, मंटू राउत,मोo शाहिद आदि की दुकाने जल गयी.

 घटना की जानकारी पाकर रानीगंज बोरो दो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ,रानीगंज टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के पूर्व अल्पसंख्यक सेल के पूर्व अध्यक्ष इंतखाब खान, पूर्व विधायक रुनु दत्ता यहां आकर उपस्थित हुए. इस बारे में पूर्व विधायक रुनु दत्ता ने कहा के गर्मी बहुत है लु भी चल रही है ऐसे में आग लगने की आशंका बनी रहती है हालांकि उन्होंने इसके पीछे किसी की शरारत होने की आशंका से इनकार किया और कहा कि यह एक दुर्घटना है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यहां पर अस्थाई रूप से बाजार को लगाया गया था ,लेकिन उसके बाद यहां के लोगों को सुविधा हुई और यहां पर व्यापार भी अच्छा होने लगा तो यहीं पर सब्जी मंडी को रहने दिया गया लेकिन आज एक दुर्भाग्य जनक घटना हुई. उन्होंने कहा कि कई दुकानदारों को इससे नुकसान पहुंचा है. इसके लिए उन्होंने प्रशासन और आसनसोल नगर निगम से मांग की की इन दुकानदारों को उनके नुकसान के लिए मदद की जाए.बोरो चैयरमेन मुज्जमिल शहजादा ने यथा सम्भव मदद करने का आश्वाशन दिए. वही घटनास्थल पर पहुंचे रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान,उपाध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया,सचिव अरूमय कुंडू ने पहुंच कर पीड़ित दुकानदारों सें मिले घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स अपने स्तर से हर संभव इस दुकानदारों का सहयोग करेगी . इस दौरान रानीगंज दमकल के एक और इंजन पहुंचकर आग बुझाने का कार्य पूरा किया.हालांकि दमकल अधिकारी स्पष्ट रूप से आग लगने का कारण नहीं बता पाए. लेकिन माना जा रहा है कि आग लगे हालांकि कुछ देर बाद आसनसोल लोकसभा के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी भी इस स्थान पर पहुंचे ,जहां पहले से ही मौजूद रानीगंज के बोरो चैयरमेन मुजम्मिल शहजादा मौजूद थे एवं देखते-देखते दोनों और के कार्यकर्ता एक दूसरे से वाद विवाद में उलझ गए नोबत धक्का -मुक्की तक जा पहुंची एवं, इस दौरान मुजम्मिल शहजादा और वंश गोपाल चौधरी में भी तू तु -में में होते नजर आई.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज में मारवाड़ी युवा सम्मेलन के चुनाव मारवाड़ी युवा संघ ने लहराया जीत का परचम
 रानीगंज के श्री श्याम मन्दिर में 15 हजार श्री हनुमान चालीसा पाठ भक्तो ने किया