रानीगंज-भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती के अवसर पर रानीगंज के बांसड़ा इलाके में स्थित सिदु कानु मंच में एसटीडी क्लब द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया .यहां पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान यहां पर आमरा सोता ग्राम पंचायत प्रधान संजय हेंब्रम, दशरथ कोड़ा ,मंगल हेंब्रम, प्रदीप बासकी, सुशांत सोरेन, असगर अली, सूरज हांसदा, बीरेन टुडु, कालीपद हांसदा आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर संजय हेंब्रम ने कहा कि आज भारत के संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती है. बाबा साहब ने एक ऐसे संविधान की रचना की थी जिसमें सभी धर्म वर्णों जाति के लोगों के लिए समान अधिकार है. आदिवासी समाज के लोगों के लिए भी बाबा साहब ने संविधान में काफी अधिकार दिए हैं, लेकिन आज केंद्र और राज्य दोनों सरकारी मिलकर आदिवासियों को उनके जल जंगल जमीन के अधिकारों से वंचित कर रहे हैं ,ऐसे नए-नए नियम बनाए जा रहे हैं जिससे कि आदिवासियों को जल जंगल जमीन के अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं होने दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सर्टिफिकेट में भी गोरख धंधे का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि फर्जी लोगों को इस तरह के सर्टिफिकेट प्रदान किया जा रहे हैं, जिससे की असली अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति लोगों को महरूम रहना पड़ रहा है . उन्होंने कहा कि जब तक आदिवासियों को संविधान में दिए गए. उनके अधिकार नहीं प्राप्त होते तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.










0 टिप्पणियाँ