कारखाना में नोकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा



 जामुड़िया - इकड़ा औधौगिक क्षेत्र स्तिथ मान स्टील कारखाना द्वारा कारखाना विस्तारित करने के लिए कुछ जमीनों पर चार दिवारी घेराबंदी कर रहे थे .इस दौरान उस समय स्थानीय राजाराम डांगा स्तिथ आदिवासी ग्राम के युवकों के साथ एक समझौता किया गया था कि जमीन के बदले इस इलाके के 10 बेरोजगार युवकों को इस कारखाना के तरफ़ से रोजगार मुहैया करवाएगी, लेकिन कारखाना द्वारा जमीन पाने के बाद ग्राम वासियों के साथ दोबारा कोई संपर्क नहीं किया, और ग्राम वासियों द्वारा कारखाना से संपर्क करने पर करखाना के तरफ़ से उन्हें कोई सठीक प्रतिक्रिया एवं जवाब नहीं मिला. इन सभी आरोपों को सामने रखते हुए सोमवार को जामुड़िया थाना का घेराव करते हुए इलाके की आदिवासी महिलाओं ने विरोध जताते हुए कारखाना द्वारा वादा ना पूरा करने के खिलाफ प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को एक लिखित ज्ञापन सौंपा , ताकि युवकों को रोजगार मुहैया कराने की बात पर डटे रहे .इस बात की जानकारी देते हुए इस ग्राम की एक महिला मोमीता माडी ने कहा कि जब यह कारखाना कुछ जमीन पर अतिक्रमण कर उस ज़मीन पर चार दिवारी कर घेराबंदी कर रहा था उस समय हमलोगो ने इसका विरोध किया था. उस समय इस कारखाना के अधिकारी ने हमें आश्वासन दिया था कि आप लोगों की जो मांगे है उसे पुर्ण किया जायेगा, उस समय यह तय हुआ था कि स्थानीय 10 लड़कों को नौकरी दी जाएगी,वहीं इलाके में शौचालय का निर्माण एवं नये रुप से शमशान घाट का निर्माण किया जायेगा ,लेकिन इतने माह बीत जाने के बाबजूद भी हमारी मांगे को पुर्ण किया नहीं गया, जिसके कारण मजबूरन थाना आना पड़ा. दुसरी और इस बारे में जानकारी देते हुए कारखाना के अधिकारी आसुतोष चौधरी ने बताया कि इन इलाके के लोगों की जो मांगे है उसे पहले ही पूर्ण कर दिया गया. इनके इलाके मे एक छोटा सा रूम था जहां पर शादी विवाह हुआ करता था लेकिन उस जगह पर चार दिवारी का घेराबंदी नहीं था वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चार दिवारी का घेराबंदी कर दिया गया है , एक स्टोर रूम ओर शौचालय की भी व्यवस्था कर दी गई नये रुप से इकड़ा शमशान घाट का भी निर्माण किया गया है, ओर अभी तक उसका कार्य चल रहा है. हमलोग हमेशा कुछ ना कुछ कार्य यहां के लोगों के लिए करते रहते है ओर आने वाले समय में भी करते रहेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली