जामुड़िया-जामुड़िया बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या छह स्थित ईसीएल के नीम डांगा प्रोजेक्ट स्थित सातग्राम इन क्लाइन स्तिथ सीटू से संबद्ध सीएमएसआई भारत की कोलियरी मजदूर सभा के शाखा कार्यालय एवं भाकपा से सम्बद्ध एटक के दोनो पुराने कार्यालय को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा दखल करने का आरोप सीपीआईएम नेता तापस कवि ने लगाया. इस घटना को लेकर जामुड़िया की राजनीति माहौल गरमा गई . इस बारे मे जानकारी देते हुए तापस कवि ने बताया कि शनिवार कि संध्या पांच बजे के आसपास सुनियोजित तरीके कर कुछ टीएमसी के लोग आकर दोनों कार्यालय में तोड़फोड़ कर पार्टी कार्यालय में रखे कुछ कुर्सी को लेकर चले गए. कार्यालय में लगे झंडा निकाल कर उसे बाहर में फेंक कर ताला लगा दिया . इस पार्टी कार्यालय में इसी कोलियरी का एक एम्बूलैंस चालक रात में यहां पर रहा करता था, उसे भी बाहर निकाल दिया गया .हमने इसकी सूचना जामुड़िया थाना प्रभारी को दिया है, उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि इसे हम गंभीरता से देख रहे है. अगर यह दोनों श्रमिक संग़ठन कार्यालय वापस नहीं मिला तो हमलोग बड़े अंदोलन पर जायेंगे .वहीं इस विषय में जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि हमें इस बारे में जानकारी नहीं है, ओर जो यह आरोप लगा रहे है कि यह टीएमसी कर्मियों के किया है तो,यह बेबुनियाद आरोप है.टीएमसी के लोग कभी भी यह नहीं कर सकते है ,और जिस जगह श्रमिक संग़ठन कार्यालय होने की बात यह कर रहे है,वह दोनों ही इसीएल का क्वार्टर है, उसमें पार्टी कार्यालय बल्कि इसीएल कर्मी ही रहेंगे.










0 टिप्पणियाँ