रानीगंज-प्रत्येक वर्ष लगभग 17 सिंतबर को विश्वकर्मा पूजा मनाया जाता है,हालांकि इस बार हिन्दू पंचांग के अनुसार 18 सितंबर को यह पर्व मनाई जाएगी. इस पर्व को लेकर अभी से शिल्पांचल में तैयारियां जोरों पर है. चंदननगर से विशेष किस्म की मूर्तियां लाई जा रही हैं, जिनकी कीमत 150 से 200 रुपए से लेकर 400 - 500 रुपए तक है, वही रानीगंज के थाना मोड़ के सामने मूर्ति गली नाम से प्रसिद्ध क्षेत्र में भी हर साल की तरह इस साल भी विश्वकर्मा की मूर्तियां बनाई जा रही हैं .इस बारे में मूर्तिकार से बात की तो उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी यहां पर मूर्तियां बनाई जा रही हैं, जिनकी कीमत 500 से 600 रुपए से शुरू होकर 4000 रुपए तक रखी गई है. इन मूर्तिकारों का कहना है की विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है,क्योंकि कोरोना का प्रभाव बीते दो वर्षों तक रहा है,परन्तु इस बार अच्छी बाजार होने की उम्मीद है.










0 टिप्पणियाँ