नए शो रूम कॉस्मो बाजार का उद्घाटन को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस



रानीगंज-रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस के सामने कल कॉस्मो बाजार नामक एक नए शोरूम का उद्घाटन होने जा रहा है. इस शोरूम में घरेलू इस्तेमाल के सभी चीजें उपलब्ध रहेंगी. इसे लेकर शोरूम के मालिक गणेश पोद्दार ने एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश में कॉस्मो बाजार का 35 वां आउटलेट है .रानीगंज में इस शोरूम को खोलने का मकसद यह है कि यहां के लोगों को भी कम से कम कीमत पर उत्कृष्ट चीजें उपलब्ध कराई जा सके. उन्होंने कहा कि आसनसोल और दुर्गापुर में तो इस तरह के शोरूम काफी है, लेकिन रानीगंज में इतनी वाजिब कीमत पर उत्कृष्ट गुणवत्ता संपन्न घरेलू उत्पाद की सभी चीजों का शोरूम नहीं है और इसी चीज को ध्यान में रखते हुए कॉस्मो बाजार की तरफ से रानीगंज में इस शोरूम का उद्घाटन किया गया है. उन्होंने कहा कि 12 साल पहले उन्होंने इस सफर की शुरुआत की थी. 12 साल में 35 शोरूम खुल चुके हैं .इस साल कुल 40 शोरूम खुल जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह उनका दावा है कि उनके शोरूम में जिन कीमत पर उत्कृष्ट गुणवत्ता संपन्न घरेलू इस्तेमाल की चीजें मिलेगी वह और कहीं पर उपलब्ध नहीं होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर ग्राहकों को आकषर्णिय ऑफर तथा उपहार भी दिए जाएंगे और यह ऑफर तथा उपहार हमेशा बदलते रहेंगे ,ताकि ग्राहकों का आकर्षण बना रहे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्सव के मौसम में भी उनके शोरूम में आकषर्णिय उपहार और ऑफर जारी रहेंगे. उन्होंने सभी से कॉस्मो बाजार के इस नए शोरूम में आने का आग्रह किया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली