रानीगंज-रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस के सामने कल कॉस्मो बाजार नामक एक नए शोरूम का उद्घाटन होने जा रहा है. इस शोरूम में घरेलू इस्तेमाल के सभी चीजें उपलब्ध रहेंगी. इसे लेकर शोरूम के मालिक गणेश पोद्दार ने एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश में कॉस्मो बाजार का 35 वां आउटलेट है .रानीगंज में इस शोरूम को खोलने का मकसद यह है कि यहां के लोगों को भी कम से कम कीमत पर उत्कृष्ट चीजें उपलब्ध कराई जा सके. उन्होंने कहा कि आसनसोल और दुर्गापुर में तो इस तरह के शोरूम काफी है, लेकिन रानीगंज में इतनी वाजिब कीमत पर उत्कृष्ट गुणवत्ता संपन्न घरेलू उत्पाद की सभी चीजों का शोरूम नहीं है और इसी चीज को ध्यान में रखते हुए कॉस्मो बाजार की तरफ से रानीगंज में इस शोरूम का उद्घाटन किया गया है. उन्होंने कहा कि 12 साल पहले उन्होंने इस सफर की शुरुआत की थी. 12 साल में 35 शोरूम खुल चुके हैं .इस साल कुल 40 शोरूम खुल जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह उनका दावा है कि उनके शोरूम में जिन कीमत पर उत्कृष्ट गुणवत्ता संपन्न घरेलू इस्तेमाल की चीजें मिलेगी वह और कहीं पर उपलब्ध नहीं होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर ग्राहकों को आकषर्णिय ऑफर तथा उपहार भी दिए जाएंगे और यह ऑफर तथा उपहार हमेशा बदलते रहेंगे ,ताकि ग्राहकों का आकर्षण बना रहे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्सव के मौसम में भी उनके शोरूम में आकषर्णिय उपहार और ऑफर जारी रहेंगे. उन्होंने सभी से कॉस्मो बाजार के इस नए शोरूम में आने का आग्रह किया.










0 टिप्पणियाँ