रानीगंज-श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड के चेयरमैन महावीर प्रसाद अग्रवाल के पौत्र एवं वी सी एम डी ब्रिज भूषण अग्रवाल के पुत्र शीतिज अग्रवाल जी के जन्मदिन के अवसर पर, एसएसपीएल मंगलपुर के कर्मचारियों के द्वारा मंगलपुर संयंत्र के परिसर में "रक्तदान शिविर" का आयोजन किया गया.
इस शिविर में सुमित चक्रवर्ती (निदेशक एसएसपीएल) एवं उज्ज्वल चटर्जी (फैक्टरॉय मैनेजर - मंगलपुर) उपस्थित रहे.
मिशन अस्पताल - दुर्गापुर के ब्लड बैंक द्वारा रक्त के कुल 50 यूनिट ब्लड एकत्र किए गए.
इस अवसर पर सुमित चक्रवर्ती ने कहा कि कंपनी के सी एस आर के अंतर्गत श्याम मेटालिक्स फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थय, खेलकूद, स्किल डेवलपमेंट के उपर काम करती है.
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सी एस आर, सुरक्षा, सेहत एवं प्रशसनीय विभाग का योगदान रहा .










0 टिप्पणियाँ