जामुड़िया - जामुड़िया से चांदा नन्दी , रानीगंज तथा इकड़ा की बदहाल सड़कों की मरम्मत की मांग पर शनिवार को माकपा कार्यकर्ताओं ने अखलपुर ब्रिज पर धरना प्रदर्शन तथा पथ अवरोध किया गया. सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक यह धरना प्रदर्शन किया गया तथा 15 मिनट तक पथ अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया गया.इस प्रतिवाद सभा को माकपा पश्चिम बर्धमान जिला कमिटी के सदस्य तापस कवि, एरिया कमिटी के सचिव सुमित कवि, सामाजिक न्याय मंच के दिलीप बाउरी, डीवाईएफआई पश्चिम बर्धमान जिला कमिटी के सदस्य विकास यादव, सुजीत दत्ता, एमडी कयुम, सुभाषीश मंडल ने सम्बोधित किया. सभी नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. माकपा नेता तापस कवि ने कहा कि अगर बदहाल सड़कों की मरम्मत का काम जल्द से जल्द शुरू नहीं किया गया तो हमलोग इससे भी बड़े आन्दोलन में जायेंगे.युवा नेता बिकास यादव ने कहा आज पश्चिम बंगाल के सड़कों की ही हालत नहीं है बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल की हालत बदहाल है. बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.इस मौके पर उपस्थित थे महेंद्र गोप,विनय पासवान, उज्जवल चटर्जी,बादल कर्मकार, संजय चटर्जी, बाबू कवि, संगीता कोड़ा भरत पासवान आदि .










0 टिप्पणियाँ