जामुड़िया - कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में आज सिस्टा की बैठक आयोजित हुई जिसमें कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में कार्यरत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति से संबंधित कर्मियों के हितार्थ क्षेत्रीय स्तर पर किये जा रहे प्रयासों और इसमें उत्तरोत्तर अभिवृद्धि की संभावनाओं पर गहन विमर्श हुआ। ग़ौरतलब है कि बैठक में ईसीएल सिस्टा महासचिव श्री दीनानाथ हरिजन विशिष्ट रूप से उपस्थित थे। इनके साथ कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय सिस्टा सचिव श्री गुलबदन हरिजन के साथ सिस्टा के अन्य सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी कार्मिक प्रबंधक मौजूद रहे। बैठक के दौरान चर्चा-परिचर्चा के क्रम में श्री दीनानाथ ने कहा कि कुनुस्तोड़िया क्षेत्र अपने यहाँ कार्यरत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति से संबंधित कर्मियों के हितों का हमेशा से ध्यान रखता आया है इसीलिए इनसे उम्मीदें भी ज़्यादा हैं। वहीं, श्री त्रिवेदी ने कहा कि हमारे महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा के कुशल मार्गनिर्देशन में हमारा प्रयास रहता है कि हमारा कोई भी श्रमिक साथी अपने किसी भी अधिकार से वंचित ना रहे और हमने अपने इस प्रयास में हमेशा सफ़लता अर्जित की है।











0 टिप्पणियाँ