रानीगंज-जादवपुर के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की मौत के प्रतिवाद में रविवार को रानीगंज ब्लॉक तृणमूल छात्र परिषद की तरफ से रानीगंज के तार बांग्ला मोड़ से नेताजी सुभाष बोस की मूर्ति तक एक विरोध रैली निकाली गई .इस विरोध रैली में रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रुपेश यादव, प्रेम बनर्जी, शुभ लाहा आदि उपस्थित थे .इस दौरान तृणमूल छात्र परिषद नेताओं ने जादवपुर में जो घटना हुई जिसके वजह से स्वप्नदीप कुंडू की मौत हो गई, उसकी तीव्र निंदा की और कहा कि जिस तरह से वहां पर वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा एक आतंक का माहौल बनाकर रखा गया है उसके खिलाफ आंदोलन करने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में किसी और मासूम छात्र को इस तरह से अपनी जिंदगी से हाथ ना धोना पड़े.










0 टिप्पणियाँ