जामुड़िया - एक जरूरत मंद छात्रा को उनके उज्जवल भविष्य को देखते हुए उसकी पढ़ाई में किसी प्रकार कि कोई समस्या उत्पन्न ना हो .इसके लिए आगे आए बाउरी समाज के लोग. जामुड़िया बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या तीन स्थित बेजयंती पुर की रहने वाली उच्च माध्यमिक की छात्रा सोनाली बाउरी जिसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनके परिजन ने इसकी सूचना पश्चिमबंग बाउरी समाज उन्नयन समिति को दिया. यह सुचना मिलते ही उनके घर पहुंच कर उनके उज्जवल भविष्य को देखते हुए ओर भी बेहतर पढ़ाई के लिए उच्च माध्यमिक की सारी किताबें उनके निवास स्थान पर पहुंच कर उपलब्ध करवाया . इस बारे में पश्चिमबंग बाउरी समाज उन्नयन समिति जामुड़िया ब्लाक एक के सचिव दिनमय बाउरी ने बताया कि इनके पिता एक दैनिक मजदूरी का कार्य करने वाले लोग थे . इस विषय को लेकर जानकारी दी गई कि यह छात्रा आर्थिक अभाव के कारण अपनी पढ़ाई करने मे असमर्थ है, हमने तूरंत उनके घर वालों से सम्पर्क कर उसे यह पुस्तके प्रदान किया. बाउरी समाज हमेशा ही गरीब लोगों के पास था, ओर हमेशा ही रहेगा.










0 टिप्पणियाँ