जामुड़िया - इसीएल के सातग्राम एरिया क्षेत्र के निम डांगा प्रोजेक्ट स्थित सातग्राम इन क्लाइन में एटक की ओर से शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर मेनेजमेंट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर मैनेजमेंट को एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान इस संगठन से जुड़े एटक नेता जयकिशन मिश्रा ने कहा कि इस कोलियरी में अंडर ग्राउंड में कोई भी सुरक्षा व्यवस्था इसीएल की ओर से मुहैया करवाया नहीं जा रहा है ,जिसके कारण आये दिनों कुछ ना कुछ दुर्घटना घटती रहती है. यहां पर कुछ इसीएल कर्मी बाहर से कार्य करने के आते है एवं इनके अलावा जो स्थानीय इसीएल कर्मी के लोग अपने घरों में निवास कर रहे है उनको रहने के लिए क्वार्टर तो मुहैया करवाया गया ,लेकिन उनके क्वार्टर का मरम्मत नहीं होने के कारण इन सभी के घरों में इस बरसात के समय इनके घरों से पानी गिर रहे है. संडे में कटौती किया जा रहा है ,इनके आसपास के इलाकों में सड़को पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण इनको अंधेरे मे ही आना जाना पड़ रहा है .साफ सफाई पुरी तरह ठप्प पड़ी हुई है. जो श्रमिक इतने सालों से एक ही जगह पर कार्य कर रहे हैं .उन्हें प्रमोशन की जरूरत है रिगुलाइयजेसन है .इनके अलावा ओर सारी मुद्दे हैं .उन्हें लेकर आज यह प्रदर्शन किया गया है .यह मांग हमलोग पिछले पांच महीनों से कर रहे है लेकिन मैनेजमेंट इस पर बात करने की जरूरत भी नहीं समझ रही है . यहां के मैंनेजमैनट को 15 दिनों का समय देते हैं अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हमलोग एक बेहद बड़े अंदोलन पर जायेंगे .इस मौके पर एटक नेता गोपाल शरण ओझा, सुशील कुमार दे, आलमगीर मियां ,श्रवण सिंह ,लिंगराज प्रधान, मिर्जा गालिब ,मनोज कुमार प्रसाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ