88 करोड़ रुपयों की जल पकल्प का शिलान्यास मेयर विधान उपाधयाय ने किया



 जामुड़िया - आसनसोल नगर निगम के क्षेत्र में पानी की समस्या को मिटाने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अमरुत(अटल मिशन फ़ॉर रेजुवेंशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन) प्रकल्प से प्राप्त राशि द्वारा पानी की समस्या को दूर करने में लगा है . हालांकि लगातार विरोधियों ने नगर निगम के ऊपर यह सवाल खड़े किए हुए की पानी की समस्या विकराल समस्या गई. दूसरी तरफ नगर निगम बार-बार यही कहता रहा की इस विषय में काम हो रहा है. जल्द ही आपको यह कार्य देखने को मिलेगा और आसनसोल वासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी .अखिरकार मंगलवार के दिन आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय मेयर परिषद सुब्रत अधिकारी, मानस दास द्वारा छह नंबर बोरो चेयरमैन देवाशीष सरकार एक नबर बोरो चेयरमैन सेख शानदार,पार्षद भोला हेला , तरूण चक्रवर्ती, मीना कुमारी हासदा ,मोहमद आरिफ ,अब्दूल हाऊस, मोहमद हसरतील्ला बापी, एवं अन्य नगर निगम के प्रतिनिधियों ने इस वाटर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. मेयर विधान उपाध्याय ने कहा आज दो अमरूत पानी के प्रकल्पों का उद्घाटन किया गया है. एक 88 करोड़ का है जो जामुड़िया के 13 वार्डों में ही पानी की समस्याओं को दूर करेगा .दूसरी ओर डामरा आसनसोल अंचल के सभी वार्डों के पानी की समस्या को समाधान करेगा .घर घर पानी मिलेगा. 2024 से पहले ही यह कार्य खत्म कर दिया जायगा.यह डामरा से लेकर बागबंदी तक पानी का सप्लाई किया जाएगा. अमरूत प्रकल्प प्रोजेक्ट के तहत यह दोनों वाटर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया है. मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी जो बोलती है ,वह करती है, कर के दिखाती है. जनता से किया वादा पूरा करती है,आने वाले दिनों में आसनसोल में और भी वाटर प्रोजेक्ट का इसी तरह से कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि आसनसोल वासियों को पानी की समस्या से जूझना ना हो.

इस विषय पर आसनसोल नगर निगम के छह नंबर बोरो चेयरमैन डॉक्टर देवाशीश सरकार ने कहा कि इलाके के लोगों में पानी को लेकर लोगों का असंतोष था ,नगर निगम कार्य कर रहा था .आज इसका वास्तविक रूप शुरू हो चुका है. अब छह नंबर बोरो इलाकों में पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा और पानी घर-घर पहुंच जाएगा. चाहे कोई अमीर हो या गरीब हो सबके घर में अब यहां से पानी जाएगा.आसनसोल नगर निगम के वार्ड 32 के पार्षद भोला हेला ने कहा कि उनके वार्ड में भी कई तरह से पानी की समस्या थी .बार-बार मेयर विधान उपाध्याय को इससे अवगत कराया गया था, और इलाके में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए तुरंत अर्जी दी गई थी. मेयर विधान उपाध्याय ने हम लोगों की बात सुनी और जनता के लिए यह वाटर प्रोजेक्ट का उद्घाटन आज किया है .इससे इलाके के सभी घरों में पानी पहुंचेगी और पानी की जो समस्या से जूझ रहे थे लोग उसे उनको जल्दी निजात मिल जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली